भाजपा नेता के पुत्र पर जानलेवा हमला, मारपीट कर पैर में मारी गोली, जख्मी

जिले के एक भाजपा नेता के पुत्र पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. जिससे भाजपा नेता मिठाई सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कल्याण सिंह उर्फ साधु गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 9:26 PM
an image

बक्सर.

जिले के एक भाजपा नेता के पुत्र पर बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. जिससे भाजपा नेता मिठाई सिंह के 26 वर्षीय पुत्र कल्याण सिंह उर्फ साधु गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज हेतु आनन-फानन में गोलंबर के नजदीक एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के लिए रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के मुताबिक राहुल की स्थिति खतरे से बाहर है. यह घटना गोलंबर के पास रविवार की देर शाम घटी. भाजपा नेता मिठाई सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के निवासी हैं. इलाज के दौरान घायल युवक ने बताया कि हमलावरों द्वारा दो दिन पूर्व उनके साथ मारपीट की गयी थी. जिससे उन्हें चोटें आयी थीं. जिसको लेकर इलाज हेतु चार पहिया वाहन से वे पटना जा रहे थे. उसी बीच दस-बारह की संख्या में पहुंचे हमलावर उन्हें घेर लिए और गाड़ी रोककर लोहे के रॉड व डंडे से पिटाई करने लगे और गोली मार दिये. गोली उनके पैर में लगी है. हमलावरों द्वारा वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

युवक ने लगाया पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप :

जख्मी युवक कल्याण सिंह ने बताया कि वे व्यवसाय से जुड़े हैं. उनका चरित्रवन में बीआर-44 नाम की रेस्टोरेंट की दुकान है. औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां निवासी राहुल सिंह नामक युवक ने 8 नवंबर को बुलाकर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसे देने से इंकार करने पर राहुल व उसके सहयोगियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गयी थी. तभी से विवाद बढ़ गया था. जिसको लेकर उनके द्वारा टाउन थाने में आवेदन भी दिया गया था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

कल्याण सिंह द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसकी जांच में पता चला कि आरोपित राहुल एवं जख्मी कल्याण सिंह का साझेदारी में उतर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत भरौली में रेस्टोरेंट की दुकान थी. जो कुछ दिनों पहले बंद हो गयी. उसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था. उसी क्रम में नौ नवंबर को कल्याण सिंह द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर गाली-गलौज भी किया गया था. पुलिस सारी घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए जांच कर रही है. किसी भी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.संजय कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version