21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BUXAR NEWS : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार…

BUXAR NEWS : शहर समेत जिले भर के पूजा पंडालों के पट बुधवार को खुल गये. मंत्रोच्चार के बीच वैदिक विधि-विधान से आचार्यों ने जैसे ही पट खुलवाया पंडालों के पास पटाखे फूटने लगे और मां दुर्गा के जयघोष होने लगे. इसी के साथ देवी दर्शन का इंतजार खत्म हो गया. पंडालों में मां दुर्गा की झलक देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े.

बक्सर. शहर समेत जिले भर के पूजा पंडालों के पट बुधवार को खुल गये. मंत्रोच्चार के बीच वैदिक विधि-विधान से आचार्यों ने जैसे ही पट खुलवाया पंडालों के पास पटाखे फूटने लगे और मां दुर्गा के जयघोष होने लगे. इसी के साथ देवी दर्शन का इंतजार खत्म हो गया. पंडालों में मां दुर्गा की झलक देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. पूजा समितियों द्वारा देवी दर्शन एवं पूजा के लिए महिला एवं पुरुषों के लिए पंडालों में अलग द्वार की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. मान्यता के अनुसार पंडालों का पट अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मूल नक्षत्र में खोलने का विधान है. यह मुहूर्त सुबह से ही शुरू हो गया था. पट खुलने से पहले आचार्यों द्वारा मां भगवती की पूजन-अर्चन करायी गयी. शाम होते ही दूधिया रोशनी से नहा गया शहर : शाम होते ही पूरा शहर दूधिया रोशनी से नहा गया. सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें आभा बिखेरने लगीं. जिसकी चकाचौंध में श्रद्धालु रात को पंडालों का भ्रमण कर प्रतिमाओं के दर्शन व पूजन कर रहे थे. पूजा समितियों द्वारा पंडालों में देवी दर्शन को आनेवाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा था. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही.

पंडालों के पास सज गयी हैं दुकानें

दुर्गापूजा के अवसर को भुनाने के लिए व्यवसायियों द्वारा पूजा पंडालों के पास दुकानें सजा दी गयी हैं. सड़कों के किनारे चाट, चाउमिन, पकौड़ा व जलेबी से लेकर खिलौने की अस्थाई दुकानों की भरमार हो गयी है. दुकानों पर बच्चे व महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही थी. वहीं, खिलौने की खरीद के लिए बच्चे मचल रहे थे.

शक्ति पूजा समिति के पंडाल में एसपी बने जजमान

बक्सर में महासप्तमी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां भगवती का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुलने का क्रम दोपहर में ही शुरू हो गया. इस क्रम में बुधवार को करीब एक बजे बक्सर के एसपी शुभम आर्य शक्ति पूजा समिति के पंडाल में जजमान बनकर पहुंचे, जहां उन्होंने मां दुर्गे की पूजा-अर्चन की. इसके साथ ही माता का पट एसपी के हाथों ही लोगों के दर्शनार्थ खोला गया. उन्होंने बक्सर के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की. उन्होंने माता से कामना की कि समस्त बक्सरवासियों को सफलता व सुरक्षा मिले. जिले के लिए दशहरा पर्व मंगलमय बना रहेगा. दुर्गापूजा को अच्छे और स्वच्छ वातावरण में मनाने के लिए लोगों से भी अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें