Buxar News: दिल्ली को हरा बिहार फाइनल में
Buxar News: शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को दिल्ली बनाम बिहार के बीच खेला गया.
डुमरांव
. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को दिल्ली बनाम बिहार के बीच खेला गया. मैच उद्घाटनकर्ता के रूप में स्थानीय थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, डॉ शैलेश कुमार और नगर परिषद के उपचेयरमैन विकास ठाकुर उपस्थित रहे. आगत अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गयी.बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हुई. दिल्ली की तरफ से कप्तान कुलदीप ठाकुर ने अधिकतम 27 रन की पारी खेली. बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशिम राठौर ने तीन, शाहबाज और पवन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं 135 रन का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 20.1 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 136 रन बनाये और इस पहले सेमी फाइनल मुकाबले को एक विकेट से जीत लिया. बिहार की तरफ से तरुण ने 25 गेंदों में 28 रन की पारी खेली. जिसमें दो छक्के शामिल रहें और दिल्ली की तरफ से गुलशन ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया.
गुलशन कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच
मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गेंदबाज गुलशन कुमार को विवेक कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी जितेंद्र कुमार भगत और अरविंद चौरसिया के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. विदित हो कि पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने जीत दर्ज कर अपनी सेमी फाइनल में जगह बना ली थी. मंगलवार को हरियाणा बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेला जायगा. इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार और उप विजेता को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की जायेगी. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मि. मनोज व अजितेश कुमार उपस्थित रहें. स्कोरर के रूप में चेतन रहें. मैच के दौरान बाबा यादव, गुडू सिंह, रामबहादुर सिंह, राकेश सोनी, भगवान जी वर्मा, विनोद वर्मा, संजय तिवारी, सुनील सिंह, दीनू सिंह, रामजी गुप्ता, लक्ष्मण चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है