बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर में मंगलवार की सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने से घायल शिक्षक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. घटना को तीन बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया, बताया जा रहा है कि पहले से चले आ रहे भूमि विवाद में इसके तीन साल पहले मृतक के भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र सरोज सिंह के रूप में की गई है जो भटौलिया गांव में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया है जब वह अपने घर से निकलकर स्कूल के लिए जा रहे थे. उसी वक्त एक बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियों की बारिश शुरू कर दी.
गोली लगने से जख्मी सरोज सिंह के गिरते ही अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने शिक्षक को उठाया और तुरंत तत्काल सदर अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 300 सीटें, जानें कहां बन रहे नए मेडिकल कॉलेज
बताया जा रहा है कि मृतक वर्ष 2019 में अपराधियों के गोली के शिकार हुए अधिवक्ता चितरंजन सिंह के भाई हैं तथा भटौलिया मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. इससे पहले भी वर्ष 2019 में कोर्ट परिसर से बाहर निकलने के दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने मृतक सरोज के बड़े भाई चितरंजन सिंह को भी गोलियों से भून दिया था, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.