बक्सर के पांडेय डेरा से व्यवसायी का अपहरण, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बक्सर के पांडेय डेरा से अपराधियों ने एक व्यवसायी का अपहरण कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2025 7:41 PM

Bihar Crime: बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के पांडेय डेरा से बुधवार को एक युवक को हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इस घटना से परिवार के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि चक्की थाना क्षेत्र के श्रवण पांडेय, पिता विनोद पांडेय चक्की के पांडेय डेरा के रहने वाले हैं. वे कुछ दिन पूर्व तक मिठाई का व्यवसाय करते थे. वर्तमान में वे अपनी कार खरीद कर चलाते है.

दलान में सोने के दौरान हुआ अपहरण

श्रवण पांडेय की मां शोभा देवी ने कहा कि श्रवण बुधवार को खाना खाकर रात में करीब 9:30 बजे सोने के लिए दलान पर गया था. वह रात में करीब 10:30 बजे फोन पर मुझसे एवं अपनी पत्नी से बात भी किया. उन्होंने जानकारी दी कि गुरुवार की सुबह उनके मोबाइल पर फोन करने पर नहीं उठया गया. सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट तक श्रवण घर नहीं आया तो मैंने अपने दूसरे बेटे युवराज को देखने के लिए वहां पर भेजी. जब वहां युवराज पहुंचा तो वहां पर श्रवण नहीं था.

बिखरा पड़ा था सामान

घटना के बाद बिछावन, रजाई, तकिया आदि बिखरे पड़े थे. संभावना है कि अपहरण कर्ताओं से श्रवण की हाथापाई हुई होगी. हालांकि श्रवण का मोबाइल और चप्पलें घटनास्थल पर ही पड़ी थीं. इससे जाहिर होता है कि सिर्फ अपहरण की नीयत से ही अपराधी आये थे. अन्य कोई सामान भी अपहरणकर्ता नहीं ले गए हैं.

Also Read: Bihar News: मां-बेटी डबल मर्डर के एक वर्ष बाद भी नहीं हुआ खुलासा, मृतका के पुत्र ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

यह सब देख युवराज घबरा गया और उसने इसकी जानकारी परिवार को दी. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना चक्की थाना को दी. सूचना मिलते ही चक्की थाना प्रभारी संजय पासवान व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. वहां पहुंचते ही पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई.

डीएसपी बोले, शीघ्र अपराधी होंगे बेनकाब

डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि अनुसंधान चल रहा है. बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा. छानबीन के दौरान उनके द्वारा क्षेत्र के कई सीसीटीवी भी खंगाले गये. चक्की थाना प्रभारी ने बताया कि मामला अपहरण का है. पुलिस अनुसंधान में लगी है. बहुत जल्द इस मामले का उद्वभेदन किया जाएगा.

Also Read: आरा में पंखे के कुंडी से लटका किशोर का शव बरामद, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version