20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर के खेत में मिला दो दिनों से लापता युवक का शव, गले पर धारदार हथियार के हैं निशान…

Bihar Crime News: बक्सर के तियारा में एक युवक का शव खेत से बरामद किया गया है. बता दें कि लाश खेत के एक गड्ढे में पड़ी हुई थी. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. बता दें कि सुबह सुबह किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे.

Bihar Crime News: बक्सर के तियारा में एक युवक का शव खेत से बरामद किया गया है. बता दें कि लाश खेत के एक गड्ढे में पड़ी हुई थी. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. बता दें कि सुबह सुबह किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे. तभी लाश की बदबू आई उन्होंने लाश की तरफ आगे बढ़ा तो गड्ढे में पड़ी हुई थी.

बता दें कि युवक अपने घर से दो दिनों से लापता था. उसकी तलाश की जा रही थी. उसकी गर्दन पर धारदार हथियार का निशान है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है.

ये भी पढ़ें: आरा में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक शिक्षक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल…

दस दिनों पहले छुट्टी पर आया था अंकित

युवक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है कि अंकित बाहर किसी कंपनी में काम करता था. जिससे घरवालों का खर्चा भी चलता था. अभी वह 10 दिनों पहले छुट्टी में आया था. स्थानीय लोगों की ऐसी आशंका है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है.

ये भी पढ़ें: आरा में सोन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन बच्चे निकाले गए सुरक्षित, परिजनों में मचा कोहराम…

धारदार हथियार से की गई है हत्या

वहीं पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. इसके अलावा कई अन्य विंदुओ पर भी जांच की जा रही है. 24 अगस्त को मृतक के पिता द्वारा थाना में गायब होने की सूचना दी गई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चंपाई सोरेन फिर कोलकाता के रास्ते जा रहे हैं दिल्ली, क्या है रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें