13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पति बना हैवान, दहेज के लिए नौ महीने की गर्भवती पत्नी को चाकू और पेचकस से गोदा…

Bihar Crime News: बिहार में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. शख्स ने नौ महीने की गर्भवती पत्नी को चाकू और पेचकस से बेरमही से गोद डाला. दिल दहला देने वाली यह वारदात बक्सर जिले की बताई जा रही है.

Bihar Crime News: बिहार में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. शख्स ने नौ महीने की गर्भवती पत्नी को चाकू और पेचकस से बेरमही से गोद डाला. दिल दहला देने वाली यह वारदात बक्सर जिले की बताई जा रही है. जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी को चाकू और पेचकस से गोद डाला. आप सनकीपन का अंदाजा इसी से लगा सकते है कि महिला के बदन पर सत्तर से ज्यादा टांके लगाए गए हैं. उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच किया रेफर

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना के बड़का राजपुर निवासी जवाहर चौधरी की पुत्री प्रीति की शादी पिछले ही साल पांडेयपट्टी निवासी राजनारायण चौधरी के पुत्र रवि चौधरी के साथ हुई थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में बड़ा कांड ! चिल्लाते रह गए बेबस पिता, घर के दरवाजे से बेटी को उठा ले गए बदमाश

दहेज के लिए परेशान करते थे ससुरालवाले

प्रीति की बहन रेखा के मुताबिक शादी के बाद से पति ससुर और उनके भाई दहेज के लिए उसे परेशान किया करते थे. प्रीति जब गर्भवती हुई तो कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद सिमरी थाना के नगपुरा स्थित अपनी मौसी के घर चली गई थी. बीते मंगलवार को उसका पति वहां गया और उसे अपने साथ लेकर अपने घर चला आया. मंगलवार की रात करीब 11 बजे उसने घर का दरवाजा बंद कर पत्नी पर चाकू, कैंची और पेचकस से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. प्रीति बुरी तरह जख्मी हो गई. शोर-शराबा के बाद जब घर वाले जागे तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें