Bihar Crime News: सौतेली मां ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया फिर बोरी में पैक कर बक्से में छिपा दिया

Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले में एक सौतेली मां ने 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाने का प्रयास किया. शव पूरी तरह नहीं जला तो उसे बोरी में पैक कर बक्से में डाल दिया. अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 2, 2025 12:20 PM
an image

Bihar Crime News: बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेली मां ने 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया. जब शव पूरी तरह नहीं जल पाया तो उसे सीमेंट की बोरी में पैक कर घर के बक्से में बंद कर छिपा दिया. बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी पप्पू गोंड ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी आंचल बीते दो दिनों से लापता थी. परिजनों ने इसको लेकर पुलिस को भी सूचित किया था. इसके बावजूद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल पाया. 

दिव्यांग दादी ने खोला बक्सा

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात आंचल की दिव्यांग दादी, जो बोल नहीं सकती है उसने घर में रखे बक्से को खोला तो उससे दुर्गंध आ रही थी. बक्से में एक सीमेंट की बोरी रखी थी, जिसमें बच्ची का अधजला शव रखा था. दादी परिजनों को बक्से तक खिंच कर लाई और लाश दिखाई. बच्ची का अधजला शव घर के बक्से में देखकर लोगों के होश उड़ गए. घटना डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर गांव के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने सौतेली मां को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि आंचल की हत्या उसकी सौतेली मां सीमा देवी ने की है. हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है. जब शव पूरी तरह नहीं जला तो उसे घर के बक्से में छिपा दिया. पुलिस ने आगे कहा कि बच्ची की हत्या मामले में सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ जारी है. हत्या की वजह की जांच की जा रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती और लूटपाट का आरोपी राजाबाबू हावड़ा से गिरफ्तार, हत्या समेत कई गंभीर अपराध में नाम

Exit mobile version