16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बक्सर में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

Bihar: बक्सर में देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. गोली व्यवसायी के हाथ में लगी है और वो खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar: बक्सर. बेखौफ बदमाशों ने बक्सर में गुरुवार की देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. लूट के प्रयास के दौरान व्यवसायी को गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत फैल गई है. हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही खुद जिले के एसपी एक्शन मोड में आए और घायल व्यवसायी से मिलकर घटना की जानकारी ली. अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द गिरफ्तारी होगी.

दो बाइक पर सवार थे छह अपराधी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा में स्वर्ण व्यवसायी विजय वर्मा आभूषण का कारोबार करते हैं. विजय वर्मा को देर रात उस वक्त बदमाशों ने गोली मारी, जब वह चौसा से अपनी दुकान बंद कर घर (बक्सर) जा रहे थे. इस पूरे मामले को लेकर व्यवसायी ने बताया कि चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर भैया-बहनी मिश्रवलिया के पास यह घटना हुई है. दो बाइक पर छह बदमाश सवार थे. हथियार का भय दिखाकर उनसे लूट का प्रयास किया गया.

भागने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

व्यवसायी विजय वर्मा ने कहा कि बदमाशों को देखते हुए उन्होंने अपनी बाइक छोड़ दी और भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी. गोली उनके हाथ में लग गई. फिर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, तो राहगीरों ने बचाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. हाथ में गोली लगने की वजह से पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी खतरे से बाहर है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

एसपी मनीष कुमार ने खुद की पूछताछ

इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ की. घटना की सूचना मिलने पर बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने खुद इस पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने बताया कि व्यवसायी अपने घर जा रहे थे. इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने बाइक छीनने का प्रयास किया. इसी दौरान वह बदमाशों की गोली से घायल हो गए. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें