बिहार के बक्सर में मिट्टी में दबकर 4 बच्चियों की मौत, हादसे में दो सगी बहनों की गई जान

Bihar News: बिहार के बक्सर जिला में रविवार की सुबह मिट्टी में दबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव की बताई जा रही है. इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हुई है.

By Abhinandan Pandey | December 1, 2024 1:36 PM

Bihar News: बिहार के बक्सर जिला में रविवार की सुबह मिट्टी में दबने से चार बच्चियों की मौत हो गई है. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव की बताई जा रही है. जहां मिट्टी धंसने से चार बच्चियों की दबकर मौत हो गई है. इस हादसे में एक बच्ची जख्मी है जिसका इलाज CHC में जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में 2 सगी बहनें हैं. जबकि 8 साल की शिवानी मां-पिता की इकलौती बेटी थी. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. घायल बच्ची ने बताया कि ‘हम पांचों मिट्टी लाने गए थे. मिट्टी खोद रहे थे, तभी टीला ढह गया और हम सभी उसमें दब गए.’

टीले के पास मिट्टी खोदने के दौरान हुआ हादसा

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चियां टीले के पास मिट्टी खोद रही थीं. उसी दौरान उनके ऊपर मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया. जिसमें पांचों दब गई. बच्चों के शोरगुल के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की गई.

Also Read: नवादा में तेज रफ्तार का कहर, खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

पुलिस ने क्या कहा?

स्थानीय थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में एक महादलित बस्ती है. जहां स्थित स्कूल के पीछे बच्चियां मिट्टी निकाल रही थी. इसी दौरान टीला बच्चियों के ऊपर गिर गया और 4 की जान चली गई. एक जख्मी है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version