Bihar News: बक्सर में मौसी के साथ मेला देखने आयी किशोरी की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Bihar News: भोजपुर जिले के अंगियाव बाजर थाना के बीरपुरा गांव आयी थी. जहां से मेला देखने अपनी मौसी के साथ कड़सर के लिए निकली थी. इसी दौरान सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By Radheshyam Kushwaha | October 13, 2024 7:28 PM

Bihar News: बिहार स्थित बक्सर जिले के सोनबर्षा थाना के एनएच 319 पर कड़सर गांव के पास विजया दशमी का मेला देखने निकली सात वर्षीय किशोरी को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद किशोरी सड़क पर गिर गयी और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत किशोरी की पहचान गढ़हिया निवासी स्व झूलन सिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई. उक्त किशोरी अपने ननिहाल भोजपुर जिले के अंगियाव बाजर थाना के बीरपुरा गांव आयी थी. जहां से मेला देखने अपनी मौसी के साथ कड़सर के लिए निकली थी. इसी दौरान कड़सर गांव के पास फोर लेन पर सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का दे दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृतका के पिता झूलन सिंह की मौत भी कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में ही हो गयी थी. पति के मौत के बाद उसकी मां पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने बाल बच्चों के साथ माइके में ही रहकर गुजर बसर करती है. किशोरी की मौत के बाद मां फूल कुमारी देवी का हाल रो रो कर बेहाल है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar News: बेतिया में पत्नी की धारदार चाकू से गोद कर की हत्या, नौ वर्ष पहले सरिता और अमित पटेल की हुई थी शादी

घर से आरा जाने के लिए निकली महिला की मौत

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को घर से आरा जाने के लिए निकली महिला की मौत हो गयी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. मृतक की पहचान गायघाट निवासी कबूतरी देवी (54) पति गौरी बीन बतायी जाता है. उक्त महिला एनएच 922 ब्रह्मपुर चौरस्ता के पास सड़क पार कर रही थी. तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस घटना स्थल पर ही महिला दर्दनाक मौत हो गयी. इधर घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया. मौत की जानकारी महिला के परिजनों को मिलते ही उनके बीच शोक व्याप्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version