Bihar News: बिहार के बक्सर जिला से बड़ी खबर आ रही है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 50 भेड़ों की मौत हो गई है. यह घटना ट्विनिंग गंज स्टेशन व रेलवे क्रासिंग के बीच की बताई जा रही है. घटना बुधवार की रात 2 बजे की है. इस दुर्घटना में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी घायल हो गया.
बता दें कि यह दुर्घटना ट्रेन नंबर 15633 से हुई है. घटना के बाद यह ट्रेन 2 बजकर 27 मिनट से 2 बजकर 39 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंचे आर पी एफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार जांच में जुट गए हैं.
Also Read: मारा गया आदमखोर सियार, 20 से अधिक लोगों को बना चुका था शिकार..
एक चरवाहा को भी आई है चोट
कृष्णब्रह्म थानाक्षेत्र के टुडिगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास बुधवार की देर रात बड़ी घटना हुई जब रेलवे लाइन को पार कर रहीं लगभग 50 भेड़ों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. इस घटना के बाद रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में रोहतास जिले के दिनारा निवासी गौरी पाल नामक एक चरवाहा को भी चोट आई है हालांकि, वह खतरे से बाहर है.
बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 सितंबर से Heavy Rain की संभावना