Bihar News: बक्सर में बांस की सीढ़ी से लटकी मिली महिला की लाश, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के शिवपूरी मोहल्ले में रविवार की सुबह एक महिला का शव बांस की सीढ़ी से लटका हुआ मिला है. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है.

By Abhinandan Pandey | November 10, 2024 12:51 PM
an image

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के शिवपूरी मोहल्ले में रविवार की सुबह एक महिला का शव बांस की सीढ़ी से लटका हुआ मिला है. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने में जुटी है. लेकिन सूचना मिलने तक पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएसदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.

पहनी हुई साड़ी के आंचल का बनाया फंदा

इस घटना को लेकर लोगों ने बताया कि शिवपुरी मोहल्ले में घर रंगने के लिए बांस की सीढ़ी बनाकर एक घर के पास खड़ा किया गया था. रविवार की सुबह जब लोग घर से टहलने के लिए निकले तो देखा की सीढ़ी से एक महिला लटकी है. जो नीली कलर की साड़ी पहनी हुई है.

उसी पहनी हुई साड़ी के आंचल का फंदा बनाया हुआ था. जिससे वह लटकी हुई थी. लोगों ने बताया कि उस महिला को मुहल्ला में पहले कभी नहीं देखा गया है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर इसे लटका दिया गया है.

Also Read: बिहार में दर्दनाक हादसा, इंजन और बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी…मौत, 2 घंटे तक फंसी रही लाश

पुलिस ने क्या कहा?

नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि अभी महिला की पहचान नही हो सकी है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालंकि यह जांच का विषय है हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल सकेगा.

Exit mobile version