Bihar News: बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में दिवाली की रात फर्नीचर गोदाम में आग लग गई. जिसमें करीब 7 लाख के फर्नीचर जलकर राख हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण आग गोदाम में पटाखे की चिंगारी गिरने से लगी थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.
अगलगी की सूचना ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची. तबतक लाखों रुपए के फर्नीचर जलकर खाक हो गए थे. बता दें कि, आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को लगभग एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. गोदाम के प्रोपराइटर के अनुसार, करीब सात लाख के नुकसान का अनुमान है.
बच्चों ने जलाए थे पटाखे, 7 लाख का हुआ नुकसान
न्यू बक्सर फर्नीचर हाउस के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह का कहना है कि वे फर्नीचर गांव में बने गोदाम में ही रखते है. जिसमें विभिन्न कंपनियों की कुर्सियां और अन्य फर्नीचर रखे हुए थे. दिवाली की देर रात गांव के बच्चों द्वारा पटाखा जलाया गया. जिसकी चिंगारी गोदाम परिसर में आ गिरी और भीषण आग लग गई. जिसमें लगभग 7 लाख का नुकसान हुआ है.
फायर बिग्रेड के जिला पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अग्निशमन की एक टीम को घटना स्थल पर भेजा गया था. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग फर्नीचर गोदाम में लगी हुई थी.
ये वीडियो भी देखें