9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बक्सर में भीषण हादसा, डंपर से टकरायी स्कूली बस, 50 बच्चे हुए घायल

Bihar News: बक्सर में सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया है.

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से भीषण हादसे की खबर आ रही है, जहां पर लगभग 50 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है. बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर रामगढ के पास मंगलवार की दोपहर एक स्कूली बस डंपर से टकरा गया. बस में सवार 50 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया है. मौके पर एंबुलेंस समेत पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुटी है.

दुर्घटना में पलट गई बस

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर की है. ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय के पास संचालित होने वाले बीपी पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूली बस से उनके घर पहुंचाया जा रहा था. बस स्कूल से गरहथा की तरफ जा रही थी. ब्रह्मपुर से गरहथा जाने के लिए चालक रॉन्ग साइड से चल रहा था, इसी दौरान एक डंपर ने उक्त बस में टक्कर मार दी, जिससे बस दूसरे लेन के तरफ जाकर पलट गई. यह दुर्घटना काफी वीभत्स है तथा बस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला.

Also Read: Bihar Teacher Award: बिहार के 41 शिक्षकों को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर की घोषणा

परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल

गनीमत है की इस घटना में किसी छात्र की मौत नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुभ कर दी. सभी बच्चों के परिजनों की सूचना दी गई. इस घटना की खबर सुनते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल और स्कूल पहुंचे.परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम है. परिजन अपने-अपने बच्चों की कुशलता के लिए परेशान नजर आ रहे है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel