Bihar News: बक्सर में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Bihar News: गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी रायफल, आठ जिंदा कारतूस बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

By Ashish Jha | November 14, 2024 6:22 PM

Bihar News: बक्सर. जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सिकरौल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी रायफल, आठ जिंदा कारतूस बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने तत्काल इस संबंध में कुछ खास बताने से इनकार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नियाजीपुर डेरा गाँव में कुछ संदिग्ध लोग किसी बड़े अपराध की योजना को लेकर शराब पार्टी करने की फिराक में हैं. सूचना के बाद थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके से हथियार के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी.

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के परमानपुर गाँव निवासी झुना यादव , कंजिया गाँव निवासी लक्ष्मण बिंद तथा रमुन चौधरी के रूप में बतायी गयी है. इनके पास से देसी रायफल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version