Bihar News: बक्सर के नुआंव में 20 अक्टूबर को लगेगा चिकित्सा शिविर, इन बीमारी से ग्रसित मरीजों का होगा नि:शुल्क इलाज

बक्सर जिले के नुआंव में 20 अक्टूबर को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई प्रकार के बीमारी से ग्रसित मरीजों का निशुक्ल इलाज किया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | October 14, 2024 8:58 PM

Bihar News: बक्सर. बिहार के बक्सर जिला स्थित नुआंव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में 20 अक्टूबर को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी सोमवार को दी गई है.

जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म थानाक्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नुआंव में अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी के सहयोग से आम जनमानस के कल्याणार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में यूपी बिहार के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवा प्रदान की जाएगी.

चिकित्सा शिविर में यूपी और बिहार से कई जानें माने चिकित्सक मौजूद रहेंगे. मालूम हो कि संस्था द्वारा अपने 19 सूत्रीय जन कल्याण कार्यक्रम के तहत इस तरह के निशुक्ल शिविर देश भर में आयोजित होते रहते है. इस संस्था के द्वारा लाखों को निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया गया.

Also Read: Bihar News: राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर होगा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन करने के लिए खोला गया पोर्टल

शिविर में विभिन्न रोगों जैसे नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय व गुर्दा रोग, दंत रोग तथा चर्म रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. वहीं शिविर में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, मलेरिया के निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. शिविर में समय से उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करवा लें.

Next Article

Exit mobile version