Bihar News: बक्सर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रहो रहा है. 25 अक्टूबर की रात बक्सर-पटना एनएच 922 अहिरौली के समीप बक्सर डीटीओ के बोर्ड लगे वाहन से ट्रकों से अवैध वसूली किए जाने का वीडियो वायरल होने की घटना सामने आने के बाद डीटीओ की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इस मामले में जिलाधिकारी ने डीडीसी को जांच कर पूरे मामले की जानकारी मांगी है. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल ने डीटीओ से जवाब तलब किया है कि तीन दिनों के अंदर इस बाबत अपना जवाब प्रस्तुत करें, उचित जवाब नहीं दिए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
जब उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि डीटीओ से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. डीटीओ पर लगे आरापों की जांच के लिए एनएचआई के अधिकारियों से भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराने को कहा गया है. गौरतलब है कि अहिरौली के समीप बक्सर डीटीओ की वाहन से एक पुलिस कर्मी उतरता है और एनएच पर ट्रकों से वसूली कर फिर डीटीओ की वाहन में जाकर बैठ जाता है.
हालांकि इस बाबत डीटीओ संजय कुमार से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर जा रहे काल को रिसिव करना मुनासिब नहीं समझा. इधर ट्रकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी. हालांकि इसके पूर्व भी बक्सर डीटीओ पर बक्सर मालगोदाम रोड में रात में अपने वाहन में बैठकर उधर से गुजरने वाले ट्रकों से राशि वसूलने का आरोप लग चुका है. गौरतलब है कि बक्सर डीटीओ के पद पर जब से संजय कुमार पदभार ग्रहण किया है, तभी से हमेशा सुर्खियों में है.