Bihar News: बक्सर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, SP ने तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में सिमरी थाना के हाजत में एक व्यक्ति की आत्महत्या की घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार राजेश प्रसाद खरवार का पुलिस कस्टडी में शनिवार को मौत हो गयी है. इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में सिमरी थाना के हाजत में एक व्यक्ति की आत्महत्या की घटना ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार राजेश प्रसाद खरवार का पुलिस कस्टडी में शनिवार को मौत हो गयी है. इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस हिरासत में युवक ने की आत्महत्या
इस मामले में जानकारी के अनुसार, बीते 26 अक्टूबर को धनहां निवासी नंद बिहारी खरवार ने डायल 112 पर अपने बेटे राजेश प्रसाद खरवार के शराब का सेवन और मारपीट की सूचना दी थी. इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले कर आयी. गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद हाजत में राजेश ने अपनी बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी भेजा गया. जहां बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया . जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े सोने की चैन झपटी , इलाके में हड़कंप
इस मामले में SP ने की कार्रवाई
SP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हाजत में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है. SP शुभम आर्य ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.