11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग करनेवाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

Bihar News: गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाला बाबा नगर मुहल्ला निवासी मल्लू यादव का पुत्र है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Bihar News: बक्सर. जन्मदिन पार्टी में की गयी हर्ष फायरिंग एक युवक को महंगी पड़ गयी है. फायरिंग करते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपित की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र कुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाला बाबा नगर मुहल्ला निवासी मल्लू यादव का पुत्र है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

स्पेशल टीम हुई थी गठित

टाउन थाने में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग व अवैध हथियार के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पूर्व में कई लोगों को जेल भेजा चुका है. इसी क्रम में छह नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो हाथ लगा, जिसमें पार्टी में जश्न मनाने के लिए कुछ व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की जा रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

बाइपास रोड स्थित एक दुकान का है वीडियो

उसी के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा वायरल वीडियो के सत्यापन में सात लोगों की उपस्थिति पायी गयी. इनमें से एक धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो बाइपास रोड स्थित एक दुकान का है, जहां बर्थडे पार्टी में फायरिंग की गयी. अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है. टीम में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें