Bihar: बिहार के बक्सर में ईसाई मिशनरी खुलेआम धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक पादरी कुछ महिलाओं को गंगा स्नान करा कर उनकी सिंदूर को हटा रहा है और उनके सिर पर हाथ से क्रॉस बना रहा है. यह वीडियो बिहार में चल रहे जबरन धर्म परिवर्तन के खेल को उजागर करता है. वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद तीन पादरियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाला दो पादरी डुमरांव का और एक तमिलनाडु का है.
कठोर कार्रवाई होगी
बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने घटना को लेकर बताया है कि मामले की जांच चल रही है. धर्मांतरण के खेल में जो-जो लोग शामिल हैं, जो धन का लालच दिखाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पादरी ने बताया लोगों को क्यों ले गए थे गंगा घाट
गिरफ्तार पादरी राजू राम ने बताया कि ये सभी लोग बपतिस्मा (डुबोना या प्रक्षालन करना) कबूल करना चाहते थे, इसलिए उन्हें गंगा लेकर के गया था और उनके सिंदूर और उनके हिंदू रीति रिवाज से जुड़ी जो भी चीजें थीं उसको बहा दिया. इसके बाद माथे पर क्रॉस का निशान बनाया और लॉकेट पहनाया. उन्होंने यह भी बताया कि यहां आये सभी लोग बाइबल को फॉलो करते हैं और बाइबल पर विश्वास करते हैं.
पादरी ने कबूली बात
पादरी राजू राम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाइबल में हमलोगों को निर्देशित किया गया है जो लोग बाइबल में विश्वास करता है उसको पानी में डूबा करके उसका बपतिस्मा कराओ. हम लोगों को बाइबल के बारे में बताते हैं. इस बारे में समझाते हैं. इसके बाद ही वो बपतिस्मा के लिए तैयार होते हैं. बपतिस्मा का एक और अर्थ- ईसाई धर्म में विश्वास और मजबूत होना है और पुराने जीवन को छोड़कर नए जीवन को जीना है.
इसे भी पढ़ें: Patna को मिलने वाला है एक और एलिवेटेड रोड, इस महीने से मीठापुर-महुली रूट पर दौड़ेंगी गाड़ियां