Bihar Teacher: अब BEO का भी कटेगा वेतन, माह के 25 तारीख को अनुपस्थिति विवरणी नहीं देने पर होगी कटौती
Bihar Teacher: विभागीय आदेशानुसार सभी शिक्षकों व कर्मियों का वेतन महीने के 7 तारीख तक करना है. ऐसे में अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तारीख को हर हाल में डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
Bihar Teacher: प्रारंभिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तारीख को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्थापना शाखा को हर हाल में उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया है.
निर्देश जारी
विभागीय आदेशानुसार सभी शिक्षकों व कर्मियों का वेतन महीने के 7 तारीख तक करना है. जिसको देखते हुए प्रारंभिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तारीख को हर हाल में डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए डीपीओ स्थापना विष्णुकांत राय को लेकर निर्देश दिया है.
एक दिन की वेतन की कटौती
26 तारीख को अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध नहीं होने पर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का एक दिन की वेतन की कटौती, 27 तारीख तक अप्राप्त रहने पर दो दिन, 28 तारीख तक अप्राप्त रहने पर 3 दिन, 29 तारीख तक अप्राप्त रहने पर 4 दिन का वेतन की कटौती की जाएगी. 30 तारीख तक अप्राप्त रहने पर विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: बालू घाट पर कामकाज ठप, मर्डर से दहशत में कर्मचारी
Bihar Land Survey: 500 रुपये जमा करने के बाद भी रद्द कर दिया आवेदन, सुनवाई भी नहीं हो रही