पंजाब से अगवा युवती बक्सर में मिली, फिर क्या हुआ पढ़िए यहां

पंजाब के फरीदकोट थाना क्षेत्र से अगवा की गई युवती शुक्रवार को बिहार के बक्सर जिला के डुमराँव से मिली. वो पिछले सात माह से गायब थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2021 5:46 PM

पटना. पंजाब के फरीदकोट थाना क्षेत्र से अगवा की गई युवती शुक्रवार को बिहार के बक्सर जिला के डुमराँव से मिली. वो पिछले सात माह से गायब थी. बक्सर पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस की एक टीम ने चिलहरी गाँव में छापामारी कर उसे बरामद किया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चिलाहरी गाँव निवासी संदीप चौरसिया फिरोदकोट (पंजाब ) के एक निजी कंपनी में कार्य करता था. इसी दौरान उसे युवती से प्यार हो गया और दोनों ने भाग कर शादी कर ली. शादी के बाद बातौर पति –पत्नी दोनों चिलाहरी गाँव में रह रहे थे .

फिरोदकोट से युवती के फरार होने पर युवती के परिजनों ने स्थानीय थाने में अपहरण की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम में पंजाब पुलिस को ज्ञात हुआ कि अपहृत युवती बक्सर के चिलाहरी गाँव में है. फिलहाल पंजाब पुलिस युवती को अपने साथ ले गई. जब की अपहरण का आरोपी युवक संदीप फरार होने में सफल रहा. पंजाब पुलिस के आग्रह पर स्थानीय पुलिस संदीप को तलाश रही है .

Next Article

Exit mobile version