Bihar Weather: बिहार में मौसम के बदलाव से किसान चिंतित, जानें कब तक आसमान में छाया रहेगा बादल
Bihar Weather: बिहार में मौसम मौसम के बदलाव होने के चलते किसानों के बीच फसल खराब होने की चिंता सता रही है.
Bihar Weather: बिहार के बक्सर जिले में रविवार को बीती रात से मौसम के बदले मिजाज के कारण किसानों को अपने फसलों को लेकर चिंता सता रही है. रविवार की सुबह मौसम के बदलाव के बीच इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई. कृषि वैज्ञानिक के डां देवकरण ने बताया कि रविवार को जिले में चार मिली एमएम बारिश होने से किसानों को रबी फसल के बुआई के फायदा मद हुआ है, तो वही खरीफ फसल के नुकसानदायक है. वहीं बारिश होने से इस दौरान पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे जब कि सुबह पछुआ हवा के होने से लोगों ठंड बढने का एहसास भी हुआ, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कुछ जगहों पर हल्की धूप भी देखी गयी.
मौसम के बदलाव से किसान चिंतित
मौसम के बदलाव होने के चलते किसानों के बीच फसल खराब होने की चिंता सता रही है. जबकि खरीफ फसल कुछ जगह धान और बजरा खेत में कुछ जगह पर लगे खेत में धान व बजरा की फसल गिर गए हैं, जिसको लेकर किसान चिंतित है. लोगों ने बताया कि खेतों में लगी धान व बजरा की फसल तैयार हो रहें. जिसमें वजन भी बढने लगा है. इसको लेकर इस मौसम के दौरान तेज हवा को लेकर किसान परेशान हैं. वही कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरण ने बताया अभी 30 तक आसमान में बादल छाया रहा व छिटपुट बारिश की संभावना है.
बेमौसम की बरसात व हवा से प्रभावित हुई है धान की फसल
अचानक बदले मौसम से रविवार को दोपहर तक जारी तेज हवा के साथ वाली बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मानसून की विदाई के बाद आए इस बिन मौसम बरसात से खेतों में तन कर खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. धान की खड़ी फसलें तेज हवा के चलते खेत में लेट गई हैं. अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद होता देख जिले के किसान बेहद परेशान हैं. किसानों का कहना है कि रात में बारिश के साथ तेज हवा ने खेतों में धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. खड़ी फसल के खेत में गिरने से इसके उत्पादन के बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है. इससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आयी है.