अज्ञात पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 पर बुधवार की दोपहर ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार पति, पत्नी, एक बेटा एक बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
डुमरांव.
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 पर बुधवार की दोपहर ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार पति, पत्नी, एक बेटा एक बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. महिला का गंभीर हालत देखते हुए परिजनों ने उसे इलाज के लिए बक्सर ले गये. जहां अस्पताल पहुंचते ही जख्मी महिला की मृत्यु हो गई. जबकि इस घटना में महिला के पति, बेटा, बेटी, बाल बाल बच गए. वहीं अज्ञात पिकअप चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके डुमरांव स्तिथ छठिया पोखरा से अपने पति व दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रहथुआं गांव अपने ससुराल ननद के विदाई में जा रही थी. जहां से विदाई के बाद फिर वापस अपने मायके महिला के पिता के श्राद्धकर्म में जाना था. इस बीच कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पटना बक्सर एन एच 922 के ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार 25 वर्षीय पिंकी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. महिला की स्थिति गंभीर देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए बक्सर ले गए. जहां अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई. जबकि इस घटना में महिला के पति संतोष कुमार यादव, तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार व एक वर्षीय पुत्री आंशिका कुमारी बाल बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वही पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दी. घटना के संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित करवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है