चौसा. चौसा-मोहनिया हाइवे पर राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागेन्द्रपुर के पास बेलगाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चौसा-मोहनियां हाइवे को जाम कर दिया.
मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने हाइवे को घंटों रखा जाम
सूचना पर राजपुर थाने की पुलिस पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा. इसके बाद चौसा बीडीओ अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे जिनके समझाने व मुआवजा दिए जाने का आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. इस बीच करीब तीन घंटे तक सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह सात बजे डिहरी पंचायत के खरगपुरा निवासी मुस्लिम अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी अपनी पत्नी राफियत बेगम को स्कॉलर शिप का फार्म भरने आरा जाना था जिसे बक्सर के लिए बस पकडाने नागेन्द्रपुर आया था. और पत्नी को बस पकड़ाने के बाद वापस घर जा रहा था. इसी बीच पत्नी का मोबाइल उसके पास ही रह गया. जिसे देने के लिए वह बस का पीछा करने करने लगा और इसी बीच रोहिनीभान और नागेन्द्रपुर के बीच चौसा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. और ट्रक चालक ट्रक ले फरार हो गया. इस घटना की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया. पत्नी भी बीच रास्ते से वापस लौट आयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर चौसा-मोहनियां हाइवे को जाम कर दिया. और नारेबाजी करने लगे. घटना और सड़क जाम की सूचना के करीब एक घंटा बाद राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार व मुफस्सिल पुलिस, पुलिस बल के साथ पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया. इसके बाद घटनास्थल पर चौसा बीडीओ अशोक कुमार भी पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझाया व मुआवजा दिए जाने का आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. लगभग तीन घंटे सड़क जाम से वाहनों की कतार लग गयी थी. पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि उपलब्ध करायी गयी. साथ ही पारिवारिक लाभ खाते में दिए जाने का आश्वासन के साथ आगे कागजी कोरम पूरा होने पर आपदा के तहत मिलने वाले सरकारी सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम से हटे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर ले गयी है.बीबी को शिक्षक बनाना चाहता था सद्दाम
अमूमन देखा जाता है कि शादी विवाह के बाद महिलाओं की शिक्षा ठप हो जाती है. परंतु ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखने वाला खुद राजपुर के भलुहां बाजार में गैराज खोलकर वाहनों का सेल्फ और डायनेमो बनाने वाला सद्दाम अपनी बीबी को शिक्षक बनाना चाहता था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सद्दाम की दो बेटियां है. एक चार वर्षीय हुनैरा व दूसरी दो वर्षीय ताहिरा, जिनके सर से पिता का साया उठ गया है. हालांकि, पारिवारिक दृष्टि से सद्दाम मामूली परिवार से ताल्लुक रखता था. वह अपने परिवार का मुखिया था, जो गैराज में रहकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था. अब जब वह नही रहा तो उसके परिवार दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर इस ह्दय विदारक घटना के बाद उसकी बीबी काफी आहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है