Buxar News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
Buxar News: प्रखंड क्षेत्र के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित चौसा-मोहनियां मार्ग पर भीषण सडक हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी
चौसा. प्रखंड क्षेत्र के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित चौसा-मोहनियां मार्ग पर भीषण सडक हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रामपुर में ही किसी निजी क्लिनिक में चल रहा है.
चौसा-मोहनिया मार्ग पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम को मुफ्फसिल थाना के मिश्रवलिया गांव निवासी मनीलाल चौधरी का पुत्र गौतम चौधरी अपने चचेरे भाई गोविंद चौधरी के साथ देवल अपने बहन के यहां खिचड़ी पहुंचाकर अपाचे बाइक से अपने गांव आ रहा था. तभी उक्त मार्ग पर रामपुर पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक एक पेड़ से टकरा गयी. और बाइक उछलकर बगल के झाड़ी में लटक गया. और दोनों सड़क पर फेंका गये. इस घटना में गौतम चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा राजपुर पुलिस को सूचना देते हुए घायल को रामपुर में स्थित किसी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार जो मिश्रवलिया गांव का ही है उसने इस घटना की सूचना परिजनों को दिया. परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए है. घटना की सूचना पर परिवार व गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना पर राजपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है