उनवांस में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवांस गांव के पास मंगलवार की देर शाम इटाढ़ी-धनसोईं सड़क पर बाइक सवार एक शिक्षक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए.
बक्सर.
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवांस गांव के पास मंगलवार की देर शाम इटाढ़ी-धनसोईं सड़क पर बाइक सवार एक शिक्षक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए और कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गयी. मृतक विजय कुमार भोजपुर जिला के आरा स्थित नवादा थाना के बंधन टोला निवासी बिहारी राम के पुत्र थे. उनकी आयु 40 वर्ष थी. वे इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिकी विद्यालय फतेहपुर में शिक्षक के पद पर तैनात थे और पड़ोस के गांव इंदौर में रहकर प्रतिदिन स्कूल में ड्यूटी बजाते थे. घटना से पूर्व रोजमर्रा के जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए वे अपनी बाइक से उनवांस बाजार गए थे. सामानों की खरीदारी कर इंदौर लौट रहे थे. उसी दौरान उन्हें किसी वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर लुढ़क गए. जिसका फायदा उठाते हुए वाहन के साथ ड्राइवर फरार हो गया. जख्मी शिक्षक को इलाज हेतु स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इटाढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए वहां के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. रेफर के बाद पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल शिक्षक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शिक्षक को सिर में चोट आई थी. जिससे वे अचेत हो गए थे. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सोनू पासवान ने बताया कि पुलिस वाहन की पहचान करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है