Loading election data...

चक्की सीओ से एडीएम ने किया शोकॉज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह ने अंचल कार्यालय चक्की का औचक निरीक्षण की

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:23 PM

बक्सर . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपर समाहर्ता कुमारी अनुपमा सिंह ने अंचल कार्यालय चक्की का औचक निरीक्षण की. दाखिल-खारिज की समीक्षा के क्रम में अस्वीकृत आवेदन के अवलोकन से पाया गया कि अंचल अधिकारी के स्तर पर विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश का उल्लंधन किया गया है. अस्वीकृति से पहले आवेदक को अपनी त्रुटि दूर करने के लिए अवसर दिया जाना चाहिए, जिसका पालन नहीं किया गया है. इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा विभागीय निर्देश के विपरित दाखिल-खारिज का निष्पादन किया गया है. उक्त के संबंध में अंचलाधिकारी को अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. वही अभियान बसेरा दो की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी द्वारा भूमिहीनों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाया गया है. निर्देश दिया गया कि स्वयं स्थलीय जाँच कर पात्र परिवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हुए अभी तक पाये गये सभी पात्र परिवार को यथाशीध्र भूमि का पर्चा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये. कार्यालय के किसी भी पंजी का अवलोकन अंचल अधिकारी द्वारा नहीं करने के कारण सभी प्रकार की पंजी बेतरतीब ढंग से संधारित पाया गया. इससे स्पष्ट है कि अंचल अधिकारी द्वारा व्यवस्थित एवं नियमानुकूल ढंग से अंचल कार्यालय का संचालन नहीं किया जाता है. उक्त के संबंध में अंचल अधिकारी चक्की से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version