भाजपा और राजद के प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन
लोकसभा आम निर्वाचन के अंतिम चरण में बक्सर सीट के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इस सीट के लिए अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कुल पांच नामांकन दाखिल हो चुके हैं
फाइल-30-
– इंडिया गठबंधन के समर्थन में पहुंचेंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के मोहन प्रकाश व वीआईपी के मुकेश सहनी -एनडीए के पक्ष में आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
फोटो-18-किला मैदान में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन को लगे पंडालफोटो-19- एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को सजा आईटीआई मैदान
राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचेंगे तो मिथिलेश तिवारी आईटीआई मैदान से समर्थकों संग समाहरणालय जाएंगे. इन उम्मीदवारों के समर्थन में दोनों गठबंधनों के कद्दावर नेताओं के जमावड़ा भी होंगे. जिनके द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में सभा कर उन्हें जिताने की वकालत की जाएगी. आलम यह है कि दोनों गठबंधनों द्वारा भीड़ के माध्यम से जोर आजमाइश की पूरी तैयारी की गई है.
तीन जगहों पर उतरेंगे चार हेलिकाप्टरनामांकन सभा में शिरकत करने के लिए पटना से दोनों गठबंधन के बड़े नेता हेलिकाप्टर से से आएंगे. इसके लिए दोनों पार्टियों को प्रशासन की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं के लिए आईटीआई मैदान एवं हवाई अड्डा में तथा राजद के लिए दलसागर खेल मैदान में हेलिकाप्टर उतारने की स्वीकृति दी गई है. दोनों पार्टियों द्वारा संबंधित जगहों पर हेलिपैड बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहां प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए हैं, ताकि नेताओं के आवागमन में कोई परेशानी न हो सके.
एक ही दिन शहर में आएंगे दो उपमुख्यमंत्रीअपने-अपने दलों के अधिकृत उम्मीदवारों के नामांकन सभा में शिरकत करने के लिए एक ही दिन गुरुवार को अलग-अलग दो पार्टियों के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्रियों का आगमन होगा. राजद के जिला मीडिया प्रभारी के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश एवं विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी का आगमन होगा. वही एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी सत्येन्द्र राय ने बताया कि नामांकन में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारिकशोर प्रसाद एवं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है