बक्सर. प्रखंड के रामपुर पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. रविवार को पंचायत के सभी वार्डों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के अलावे घरों के कैंपस और सड़कों, गलियों और नालियों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया गया. गांव में चल रहे सैनेटाइजेशन के कार्य से ग्रामीणों के बीच खुशी देखने को मिली. ग्रामीण भूलन दुबे एवं कमल दुबे ने बताया कि कि इस छिड़काव से वार्ड में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से राहत मिलेगी. वहीं मुखिया ने कहा कि लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए देशहित में अपने घरों में सुरक्षित रहें. उन्होंने बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने को लेकर अपील की. वहीं विदेशों एवं अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को तुरंत जानकारी देने को लेकर पंचायत की जनता से अपील की.
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रामपुर पंचायत में हुआ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
प्रखंड के रामपुर पंचायत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. रविवार को पंचायत के सभी वार्डों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों के अलावे घरों के कैंपस और सड़कों, गलियों और नालियों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement