15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर संगोष्ठी के साथ ही नियमित रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर नगर के रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन परिसर में किया गया.

बक्सर

. विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर नगर के रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन परिसर में किया गया. जिसमें रेडक्रॉस भवन में सुबह झंडा तोलन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसके बाद अगलगी में पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री का विवरण किया गया. रक्तदान शिविर का उद्धघाटन एसडीएम सह वाइस प्रेसिडेंट धीरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया. इसके पूर्व परिसर में झंडोतोलन एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा द्धारा किया गया. वहीं रेडक्रॉस के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का आयोजन चेयरमैन सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया. वहीं संचालन सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने किया. मौके पर वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, पॉलीक्लिनिक प्रभारी दौलत चंद्रगुप्त, रेडक्रॉस के संयोजक डॉ सीएम सिंह, एक्यूटिव मेंबर ओम जी यादव, अविनास जयसवाल, मनोज राय, जमाल अहमद, इफ्तखार अहमद, एम आलम बुलबुल, अरविंद चौबे, ऋषिकेश त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुलाह फरीदी, रितेश उपाध्याय, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुरेश संगम, पूर्व सैनिक संघ से विद्या शंकर चौबे के साथ संघ के अन्य पूर्व सैनिक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. वहीं नियमित रक्तदान करने वाले बजरंगी मिश्रा, प्रियेश कुमार, रवि शंकर वर्मा, अखिलेंद्र चौबे को एक वर्ष में चार बार रक्त दान करने पर सम्मानित किया गया और ब्लड बैंक से ज्यादा ब्लड लेने वाले अस्पताल में वी के ग्लोबल को प्रथम स्थान, नील हॉस्पीटल को द्वितीय स्थान एवं दिव्य लोक को तीसरा स्थान के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया. अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना किया गया. लोगों को जोड़ कर गांव गांव के अंतिम छोर तक जा कर पीड़ित परिवार को सहायता और जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. चेयरमैन श्री अग्रवाल ने आये हुए लोगों का स्वागत किया और सोसाइटी की ओर से बेहतर बनाने में सबका सहयोग की मांग की. सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने बक्सर जिले के युवाओं से रक्तदान करने और सोसायटी से जुड़ने की अपील के साथ पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने पर ज्यादा जोर दी. कार्यक्रम कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल के द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें