Bihar News: बक्सर में बीएमपी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. डुमरांव के बीएमपी परिसर में ही जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जब रविवार की सुबह जब अन्य जवान वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि बैरक के सामने ही एक पेड़ पर रस्सी से शव झूल रहा था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं बीएमपी जवान के खुदकुशी की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया. मृतक जवान की पहचान बेगुसराय जिले के कृष्ण बहादुर सिंह (उम्र 58 वर्ष) के रूप में हुई है.
बेगूसराय निवासी जवान ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार, मृतक जवान बेगूसराय के रहने वाले कृष्ण बहादुर सिंह हैं. डुमरांव के बीएमपी कैंपस में अन्य जवानों की नजर सामने पेड़ पर गयी जहां कृष्ण बहादुर सिंह का शव फंदे से झूल रहा था. यह देखते ही जवानों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद आनन-फानन में डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीषा राणा और अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया.
मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस
बीएमपी के जवानों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. सबके जेहन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिर इस मौत के पीछे की वजह क्या है. जवान को आत्महत्या करने की नौबत क्यों आयी. वहीं पुलिस अब मौत मामले की गुत्थी सुलझाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, जवान का कमान कट गया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच में जुट गयी है.
बिहार में पूर्व में भी हुई ऐसी घटनाएं
गौरतलब है कि बिहार में अलग-अलग जिलों में पूर्व में भी कई ऐसी घटनाएं पूर्व में सामने आ चुकी है. कहीं बीएमपी तो कहीं एसएसबी के जवान ने खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस के भी जवानों ने कई जगहों पर आत्महत्या किए हैं. वहीं बक्सर की इस घटना ने फिर एकबार चौंकाया है.