Loading election data...

गंगा में तेज बहाव के कारण नाव के परिचालन पर लगी रोक, बक्सर में खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी

Bihar flood: बक्सर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदू को पार कर लाल निशान छूने को बेताब है. इससे गंगा के कछारी इलाके में बाढ़ का खतरा बन गया है. पानी की धार तेज होने के कारण गंगा में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.

By Puspraj Singh | August 10, 2024 9:56 AM

Bihar flood: बक्सर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदू को पार कर लाल निशान छूने को बेताब है. इससे गंगा के कछारी इलाके में बाढ़ का खतरा बन गया है. गंगा के तटवर्ती इलाके के निचले भागों में पानी फैल गया है. लेकिन अभी तक रिहायशी क्षेत्रों में पानी का प्रवेश नहीं हुआ है. वही शहर के रामरेखाघाट स्थित विवाह मंडप पानी से लबालब भर गया है. जबकि अन्य घाटों की सीढ़ियां डूब गई हैं और चरित्रवन स्थित श्मशानघाट पर पानी चढ़ने से शव दाह को लेकर जगह की कमी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रहा पानी

हालांकि राहत की बात यह है कि शुक्रवार की प्रात: 6 बजे से गंगा का जलस्तर ठहर गया है. परंतु दोबारा बढ़ोतरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर गुरुवार की रात 09 बजे वार्निंग लेवल 59.49 मीटर को पार कर गया. इसके बाद जलस्तर बढ़ने का सिलसिला शुक्रवार की सुबह 06 बजे तक जारी रहा और 59.49 मीटर पर ठहर गया. अपराह्न 04 बजे तक की रिपोर्ट में भी जलस्तर स्थिर था.

पानी की धार तेज होने के कारण गंगा में नावों के परिचालन पर रोक

जाहिर है कि गुरुवार की पूर्वाह्न 08 बजे गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से मात्र 3 सेंटीमीटर कम एवं खतरे के निशान से 1.3 मीटर दूर था. लेकिन जलस्तर में बढ़ोतरी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हो रही थी. जाहिर है कि बक्सर में चेतावनी बिंदू 59.32 मीटर एवं खतरे का निशान 60.32 मीटर है. पानी की धार तेज होने के कारण गंगा में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. घाटों पर भी निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि स्नान के दौरान किसी तरह की हादसा से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें : बोधगया में वज्रपात से एक महिला की मौत चार घायल, लगातार तीन दिनों में जा चुकी है 6 लोगों जानें

वाराणसी में घटने लगा पानी

विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक गंगा के ऊपरी क्षेत्र प्रयायगराज एवं वाराणसी में गंगा का जलस्तर घटने लगा है. हालांकि जलस्तर घटने की रफ्तार काफी धीमी है. समझा जाता है कि ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश थमने से नदियों में पानी की आमद कम हुई है. जिससे फिलहाल राहत की उम्मीद जगी है. तटबंध पर रखी जा रही है नजर बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बक्सर-कोइलवर तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि तटबंध पर लगातार नजर रखी जा रही है. बाढ़ का पानी अभी तटबंध तक नहीं पहुंचा है. तटबंध के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version