शहर के आइटीआई मैदान से गायब दोनों नाबालिग बच्चे राजकोट से बरामद
नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से रविवार को अपने घर से भागे दोनों नाबालिग बच्चे मंगलवार को राजकोट में वीरांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ पुलिस ने बरामद कर ली है.
बक्सर. नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से रविवार को अपने घर से भागे दोनों नाबालिग बच्चे मंगलवार को राजकोट में वीरांचल एक्सप्रेस से आरपीएफ पुलिस ने बरामद कर ली है. यह कामयाबी उस समय मिली जब दोनों बच्चों के घर से गायब होने की जानकारी बक्सर रेल इंसपेक्टर दीपक कुमार ने देशभर में आरपीएफ के लिए बनाये गये ह्वाटसप ग्रुप समेत ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते में दी. साथ ही जबलपुर से लेकर सागर और रतलाम रेल डिवीजन के आरपीएफ अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी दी. गायब बच्चों के लिये परेशान आरपीएफ इंसपेक्टर अभी तमाम रेल पुलिस के अधिकारियों से बातचीत कर अपडेट ले रहे थे. तभी दोपहर एक बजे के करीब जानकारी मिली कि दोनों बच्चों को राजकोट रेलवे स्टेशन से 11466 वीरांचल एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से बरामद कर लिया गया है. हालांकि यह जानकारी जिस समय रेल इंसपेक्टर दीपक कुमार को मिली उस समय नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा भी रेल पोस्ट पर गायब बच्चों के परिजनों के साथ मौजूद थे. इसके बाद दोनों बच्चों के फोटो की मिलान उनके परिजनों से कराया गया. उसके बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आयी. गौरतलब है कि दोनों बच्चे रविवार की शाम से गायब थे. जिसे लेकर पुलिस समेत परिजनों की परेशानी बढ़ गई थी. पुलिस समेत परिजन उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे.हालांकि नगर थाना की पुलिस ने गायब बच्चों के बारे में जब रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि ये बच्चे रेलवे स्टेशन भागते हुए पहुंचे हैं. जिसे लेकर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने आरपीएफ से संपर्क स्थापित कर गायब बच्चों को ढूढ़ने में लगे थे. नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गायब बच्चों के बड़े पिता जूनागढ़ में रहते हैं. ये बच्चे उन्हीं के यहां घर से बिना बताये निकले थे. जो रविवार को बक्सर स्टेशन पर उधना एक्सप्रेस से जबलपुर पहुंचे. इसके बाद जबलपुर से जूनागढ़ जाने वाली वीरांचल एक्सप्रेस पकड़े थे. जो मंगलवार को करीब तीन बजे जूनागढ़ पहुंचती, उसके पहले ही उन्हें आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते अभियान के तहत गिरफ्तार कर इसकी जानकारी बक्सर आरपीएफ को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बरामद बच्चों की सकुशल वापसी के लिये परिजनों को पुलिस के साथ राजकोट के लिए रवाना कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे रामपुर डेहरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र हैं. वे वर्तमान में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में किराये के मकान में परिजनों के साथ रह रहे थे. लापता निलेश की उम्र 8 वर्ष एवं करण कुमार की आयु 13 वर्ष है. दोनों भाई रविवार की शाम तकरीबन 4 बजे खेलने के लिए आईटीआई फील्ड में गए हुए थे. इसके बाद देर रात तक वे घर नहीं लौटे.