फाइल-1-आरक्षण के मुद्दे को लेकर बसपा ने चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर किया चक्का जामदूर तक सफर करने वाले यात्रियों की हुई परेशानी

आरक्षण के मुद्दे को लेकर बसपा ने चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 4:57 PM

21 अगस्त- फोटो- 1- विरोध जताते बसपा कार्यकर्ता. 21 अगस्त- फोटो-2- दुकान किनारे बैठ कर इंतजार करती महिला यात्री. 21 अगस्त- फोटो-3- जाम में फंसी कोलकाता व बक्सर की बस. राजपुर. चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर प्रखंड कार्यालय के समीप रोड पर उतरे बसपा कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के आह्वान पर पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया. बक्सर से सासाराम एवं सासाराम से बक्सर तक आने जाने वाली सभी बड़ी छोटी गाड़ियों को रोक दिया . जिस कारण बुधवार को लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. इसी रास्ते से झारखंड, बंगाल एवं कई अन्य राज्यों से होकर आने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे. बड़ी बसें भी जाम में फंसी रही. जिसमें यात्री परेशान नजर आए. हालांकि भारत बंद को लेकर किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो. इसे लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान लगातार नजर बनाये रखा. इस बंद में शामिल बसपा के राजपुर विधानसभा अध्यक्ष सरोज राम के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनकारी सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरक्षण को सही तरीके से लागू करने की मांग की. इस मौके पर लालजी राम, वंश नारायण राम, संजय राम, हंस पाल पासवान, विमलेश राम, शशि भूषण पासवान, सुधा देवी, मुंशी प्रसाद भारती, दिनेश राम ,सत्येंद्र राम, जितेंद्र राम, श्रीनिवास, राजकेश्वर कुमार, अर्जुन राम, बहादुर राम, हीरालाल राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version