सत्यदेवगंज सब्जी बाजार से सिंडिकेट तक अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण कारियों पर प्रतिदिन कारवाई का डंडा चल रहा है.
फाइल- 31- 27 अप्रैल- फोटो-25- नगर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाते नप के इओ व अन्य बक्सर. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण कारियों पर प्रतिदिन कारवाई का डंडा चल रहा है. इस क्रम में नगर के सत्यदेवगंज से नगर के सिडिंकेट तक अतिक्रमण मुक्ति का बुलडोजर शनिवार को चला. जहां सड़क पर दुकान सजाकर बैठे दुकानदारों के सामानों को हटवाया गया. वहीं इस दौरान अतिक्रमण करने वाले जगहों को नगर परिषद के जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई की गई. इस दौरान नगर में अव्यवस्था कायम हो गई. अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण को खाली करना शुरू कर दिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में शनिवार को नगर के सत्यदेवगंज सब्जी बाजार के साथ ही ठठेरी बाजार मोड़, मेन रोड, कृष्णा सिनेमा के पास सब्जी बाजार समेत अन्य दुकानदारों पर कारवाई की गई. इस क्रम में यमुना चौक के पास दुकान से बाहर सजाकर अपनी सामानों को सजाने वाले दुकानदारों को सामान हटाने के साथ ही चेतावनी भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्धारा दिया गया. उन्होनें दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुबारा दुकानें सड़क पर सजाई जाती है तो सख्त कारवाई की जाएगी. वहीं उनपर आर्थिक दंड के साथ एफआईआर भी कराया जाएगा. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर को अतिक्रमण मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है. जिससे नगर स्वच्छ बन सके. वहीं लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर प्रधान सहायक यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, संतोष केशरी, आशुतोष सिंह, नवीन कुमार पाण्डेय, अमित सिंह, वाहिद अहमद, रोहित सिंह समेत अन्य कार्यालय कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है