लूटपाट का विरोध करने पर सर्राफा व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर
पुलिसिया खौफ से बेखौफ बाइक सवार मनबढ़ अपराधियों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दिया.
बक्सर
. पुलिसिया खौफ से बेखौफ बाइक सवार मनबढ़ अपराधियों ने शुक्रवार को दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने तबीयत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. तकरीबन पूर्वाह्न 9.30 बजे हुई इस घटना से इलाके में दहशत कायम हो गया है. जख्मी मंतोष वर्मा रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैसड़ निवासी जनार्दन सेठ का पुत्र है. मंतोष वर्मा प्रति दिन की तरह अपने गांव सैंसड़ से सिकरौल थाना क्षेत्र के बसांव कलां गांव स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था. उसी दाैरान लूटपाट के क्रम में यह घटना बक्सर जिला के सीमा से नजदीक पड़ने वाले रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर गांव के पास घटी. इसके बाद ग्रामीणों ने इलाज के लिए आनन-फानन में उसे बक्सर स्थित सदर अस्पताल पहुंचाया. उस दौरान मंतोष के परिजन भी वहां पहुंच गए थे. लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली जानकारी के मुताबिक मंतोष वर्मा प्रति दिन अपने बसांव कलां स्थित दुकान पर सैंसड़ से आता-जाता था. शाम को दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से वह अपने घर सैंसड़ चला जाता था और सुबह में वह खाना खाने के बाद बसांव कलां पहुंचता था. उसी दिनचार्या के मुताबिक वह अपने गांव सैंसड़ से बाइक पर सवार होकर अपनी दुकान पर जा रहा था. उसी दौरान पीछे से एक बाइक पर पहुंचे तीन अपराधी उसका बैग लूटने लगे. जिसका उसने विरोध किया तो गोली मार दिए और आभूषण व नगदी समेत सारा सामान लेकर चंपत हो गए.
सीसीटीवी से हुई अपराधियों की पहचान : घटना की सूचना मिलने के बाद दिनारा थाना की पुलिस सक्रिय हो गई. इसके तहत जिले के धनसोईं थान की पुलिस के साथ दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर कांड की छानबीन की. इस दौरान आसपास के कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन अपराधी नजर आ रहे हैं. जिनकी शिनाख्त भी हो गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने में जुट गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है