ओवरटेक करने में पानी भरे चाट में पलटी बस, आधा दर्जन यात्री घायल

थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरिया डीह के पास ओवर टेक कर रही मां सरस्वती यात्री बस अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:12 PM

राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरिया डीह के पास ओवर टेक कर रही मां सरस्वती यात्री बस अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गयी. जिस पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोचस से बक्सर की तरफ आ रही बस राजपुर पहुंचने के बाद तीन की संख्या में बस एक ही साथ पहुंच गयी. जहां तीनों बसों के चालकों में अपने-अपने बस में यात्रियों को बैठाने के लिए होड़ मच गयी. इसी हाल में थाना मोड़ के बाद से ही बस चालकों ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया. कुछ ही दूर आगे निकलने पर लाल रंग की यादव बस तेज गति के साथ भागते हुए कुछ फासले पर आगे निकल गयी. मां सरस्वती बस बीच में हो गयी. इसके पीछे एक अन्य बस थी. आगे वाले बस को बचाने के क्रम में अचानक मकोरिया डीह के समीप बड़ा गड्ढा आ जाने से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गयी. इस बस में सवार सभी लोग गाड़ी में दबकर चिल्लाने लगे. तभी चालक व खलासी गाड़ी छोड़ भागने में सफल हो गए. रोड पर अफरा तफरी मच गया पीछे वाली बस में सवार लोगों ने उतरकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया. कुछ ही समय बाद सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाल कर तुरंत राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया.कुछ लोगों को निजी किलनिक में भी भर्ती कराया गया. इस घटना में भेलूपुर निवासी बसंत चौहान, करैला गांव निवासी श्रवण चौहान, धनु चौहान, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के बभन बरहेता गांव निवासी कृष्णनंदन राय,राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी भरत बिंद सहित अन्य लोग घायल हो गये. इन सभी का इलाज सीएचसी राजपुर में किया गया. जिसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंजा गया. सभी घायलों के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक , खलासी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया है. बस में सवार अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में लगभग 20 लोग ही सवार थे. तेज रफ्तार में बस करते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया. फिर भी चालक एवं खलासी इनकी बातों को अनसुना कर गाड़ी को तेज गति के साथ भगा रहे थे. तब तक इस घटना से लोगों में चर्चा का विषय बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version