Loading election data...

टीबी मुक्त पंचायत पहल में बक्सर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ : सिविल सर्जन

जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला यक्ष्मा कार्यालय ने बेहतर कार्य किए हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:13 PM

बक्सर. जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला यक्ष्मा कार्यालय ने बेहतर कार्य किए हैं. जिसके लिए बक्सर जिले को तीन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सम्मानित किया है. जिसमें पूरे राज्य में बक्सर जिले में प्राइवेट संस्थान द्वारा नोटिफिकेशन व टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच में बक्सर अव्वल आया है. वहीं टीबी मुक्त पंचायत में बक्सर के तीन पंचायतों में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इसके लिए जिला यक्ष्मा केंद्र के पदाधिकारी व कर्मियों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे राज्य में 232 ट्रू-नेट मशीनों का लोकार्पण एवं डिफरेंशिएटेड टीबी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर टीबी मुक्त पंचायत पहल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सीवान, सीतामढ़ी, मुंगेर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, खगड़िया तथा 2024 में टीबी जांच, निक्षय पोषण योजना का भुगतान, प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा अधिकतम टीबी नोटिफिकेशन आदि के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें बक्सर का प्रदर्शन राज्य में प्रसंशनीय रहा.

सम्मानित होने वालों में ये अधिकारी व कर्मी थे शामिल :

सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य से जो सम्मान बक्सर जिले को प्राप्त हुआ है, वो जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारी व कर्मियों की मेहनत का फल है. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीबी मुक्त पंचायतों की संख्या और टीबी के लक्षण वाले मरीजों की सबसे अधिक जांच में बक्सर जिले में किया गया. जिसके लिए पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा को सम्मानित किया गया. साथ ही बक्सर जिले को इन कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय को भी सम्मानित किया गया. इनके अलावा टीबी मुक्त पंचायत के लिए एनटीईपी के डीईओ विजय प्रताप यादव व एसटीएलएस कुमार गौरव को सम्मानित किया गया. वहीं टीबी मुक्त पंचायत में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एसटीएस राहुल कुमार और इंदु कुमारी को सम्मानित किया गया. साथ ही, प्रताप सागर स्थित मेथोडिस्ट अस्पातल को राज्य में सबसे अधिक नोटिफिकेशन करने के लिए अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. राज कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. साथ ही कमरपुर, जासो और सरेंजा पंचायत को भी सम्मानित किया गया.

सम्मान से बढ़ा है जिला यक्ष्मा केंद्र का हौसला :

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शालिग्राम पांडेय ने बताया कि गत दिनों जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों और फील्ड में कार्यरत कर्मियों ने काफी बेहतर कार्य किया है. जिसकी बदौलत आज बक्सर पूरे राज्य में सबसे आगे चल रहा है. इस सम्मान को पाने के बाद जिला यक्ष्मा केंद्र के अधिकारियों और कर्मियों का हौसला और भी बढ़ गया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम और टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम में सभी दोगुने जोश के साथ कार्य करेंगे. ताकि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के सभी घटकों में बेहतर कार्य करते हुए 2025 तक पूरे जिले को टीबी मुक्त घोषित कराया जा सके. हालांकि इसमें आम लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है. क्योंकि बिना जिले वासियों के सहयोग से हम बक्सर को टीबी मुक्त घोषित करने का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version