Loading election data...

ड्रैगन फ्रुट की खेती से अवगत होंगे बक्सर के किसान

40 सदस्यीय किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:28 PM

बक्सर – शनिवार को बाजार समिति रोड स्थित संयुक्त कृषि भवन के प्रांगण से जिला कृषि पदाधिकारी-सह-आत्मा के परियोजना निदेशक अविनाश शंकर एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर किशोर ने चालीस सदस्यीय किसानों के जत्थे को हरी झंडी दिखा रवाना किया.जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि राज्य के अंदर परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के किसानों को बिहिया प्रखंड स्थित यादवपुर ग्राम में जितेन्द्र सिंह के प्रक्षेत्र पर भेजा गया है, जहाॅं ड्रैगन फ्रुट की खेती से जिले के किसान रुबरु होंगे तथा इसकी खेती के आधुनिक तकनीक से अवगत होंगे.उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भ्रमण के दौरान ड्रैगन फ्रुट की खेती को सीखकर अपने यहाँ पर इसका उत्पादन शुरु करते हुए अपने आस-पास के कृषकों को जागरुक करें, तभी इस परिभ्रमण का उदेश्य पूर्ण होगा.किसानों के सुविधा हेतु दो टीम लीडर धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं दीपक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है.

क्या है ड्रैगन फ्रुट:

ड्रैगन फ्रुट्स का पौधा नागफनी प्रजाति का है.ड्रैगन फ्रुट्स गुलाबी रंग का रसीला मीठा फल है, परंतु इसका रंग किस्म के आधार पर होती है.ड्रैगन फ्रुट की खेती मुख्य रुप से श्रीलंका, वियतनाम, मलेशिया, अमेरिका जैसे देशों में होती है, परंतु अब इसे भारत देश के कई जगहों में भी उगाया जाने लगा है, जिसका प्रमुख कारण आकर्षक मूल्य पर बिक्री होना तथा कम वर्षा वाले स्थानों पर अच्छा पैदावार होना है.इसके लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त रहता है.इसके पौधे एक वर्ष में ही फल देने लगते हैं.इस पौधे में मई-जून माह में फूल आ जाते हैं तथा अगस्त से दिसंबर तक फल आ जाते हैं.

इसके लाभ:

ड्रैगन फ्रुट में प्राकृतिक एन्टीआंक्सीडेंट होते हैं और इसके साथ-साथ एस्काॅर्बिक एसीड, फ्लेवोनोइड, फेनोलिक एसीड, फाइबर कैल्शियम के साथ-साथ कई सारे पौषक तत्व होता है.यह मानव शरीर में ब्लड सुगर को नियंत्रित करता है.लगातार ड्रैगन फ्रुट के सेवन से डायबिटीज होने का खतरा नहीं होता है.ड्रैगन फ्रुट में भरपूर मात्रा में एन्टीआंक्सीडेंट, विटामीन सी, प्रोटीन और कार्बोहाइडेट होता है, जो मेटाबाॅलिज्म के लिए अच्छा होता है.इसमें मौजूद विटामीन बी हमारे दिमाग को शांत करता है, जिससे हमारा सेहत अच्छा होता है. मौके पर रघुकुल तिलक एवं चंदन कुमार सिंह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार राय, एटीएम विेवेकानंद उपाध्याय, आत्माकर्मी दीपक कुमार , पृथ्वीनाथ ओझा, अंकित कुमार सिंह, मनोज कुमार राय, दिनेश यादव, चितरंजन तिवारी, उमानाथ सिंह, सोनू कुमार, वशिष्ठनारायण राय, महेश पाण्डेय, रामयश राम, इन्दु देवी, कविता देवी, संगीता देवी, विमल, अमित कुमार, सुशील कुमार, मदनमोहन पाण्डेय, सत्यनारायण पाठक, अनिल कुमार राम, मारुति नंदन शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version