Buxar News: मंगलवार की सुबह शहर में हुई झमाझम बारिश। बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव हुआ। जल जमाव के कारण घरों में गंदे नाले-नालियों का पानी घुस गया. जिलाधिकारी आवास के सामने और सोमेश्वर रोड पर जलजमाव हो गया. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
इन इलाकों में हुआ जल-जमाव
गजाधरगंज, मुसाफिरगंज, सोहनीपट्टी, बाइपास इलाके, मोहनपुरवा, जासो, पांडेयपट्टी में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. वार्ड नंबर 33 के सीताराम नगर कॉलोनी में जलजमाव हो गया. लिहाजा लोगों को घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. इन इलाकों के गलियों में घुटने भर पानी जमा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
Also Read: बैंक कॉलोनी मोड के पास बन रहे कचरा प्रबंधन केंद्र का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
विद्यालय पूरी तरह झील में तब्दील हुआ
बारिश से शहर के लोगों का जीवन हर वार्ड व मुहल्ले में जल जमाव के कारण नारकीय हो गई है. ज्यादातर मुहल्लों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है वहीं शहर की स्टेशन रोड स्थित बुनियादी विद्यालय पूरी तरह झील में तब्दील हो गया था. स्कूल के बच्चे बारिश के के बीच खूब मस्ती करते नजर आए.