पांच दिनों से लगातार सूबे में सबसे गर्म जिला बना है बक्सर

लगातार पांचवें दिन भी बक्सर सूबे में सबसे गर्म जिला बना रहा. तापमान के 44 से 46 डिग्री सेल्सियस बने रहने से पंखा और कूलर की हवा भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रही है. वहीं उमस भरी गर्मी होने के कारण लोगों की बेचैनी कायम है. पिछले पांच दिनों से बक्सर जिला सूबे का सबसे गर्म जिला बना हुआ है. जहां गर्मी व लू से 12 लोगों की जान जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:07 PM

बक्सर. लगातार पांचवें दिन भी बक्सर सूबे में सबसे गर्म जिला बना रहा. तापमान के 44 से 46 डिग्री सेल्सियस बने रहने से पंखा और कूलर की हवा भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रही है. वहीं उमस भरी गर्मी होने के कारण लोगों की बेचैनी कायम है. पिछले पांच दिनों से बक्सर जिला सूबे का सबसे गर्म जिला बना हुआ है. जहां गर्मी व लू से 12 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस साल सोमवार को जिले में न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जिससे लोगों की परेशानी के साथ ही पशु-पक्षी भी प्रभावित हो गये हैं. इसके साथ दैनिक मजदूर भी प्रभावित हो गये हैं. गर्मी के कारण उनका रोजगार छिन गया है. उमस भरी गर्मी के साथ अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में समानता के कारण रात्रि में भी लोगों को राहत महसूस नहीं हो रही है. वहीं उमस भरी गर्मी कायम रही. शरीर का पसीना तक पंखा एवं कूलर के हवा नहीं सूखा पाये. शरीर से लगातार निकलते पसीने के कारण लोगों की बेचैनी बढी रही. वहीं इस भीषण गर्मी के बीच विद्युत कटौती के कारण लोगों की परेशानी बनी रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बगीचों का सहारा लेकर दिन किसी तरह परेशानी के बीच बिताया. वहीं दिन के नौ बजे से ही सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया था. सुबह के आठ बजे ही तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जिससे असह्य गर्मी शुरू हो गयी थी. लोग विशेष आवश्यकता व कारणवश ही घरों से बाहर निकले. गर्मी के कारण प्रतिदिन बढ़ते न्यूनतम तापमान के साथ ही परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं, सोमवार को अधिकतम 44 डिग्री तथा न्यूनतम 33 डिग्री पारा दर्ज किया गया है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसके साथ ही जीव-जंतु भी बेहाल हो गये हैं. उनकी चहलकदमी नगर में न के बराबर हो गयी है. भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. एक आंकड़ा के अनुसार जिले में अभी तक गर्मी से कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस लू में अब भी किसी प्रकार की कमी नहीं दिख रही है, जिसके कारण लोगों को अभी राहत गर्मी से मिलती नहीं दिख रही है. लोगों की परेशानी अगले कुछ दिनों व मॉनसून के आगमन तक बनी रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक तापमान यूं ही बने रहनेे की संभावना है. बक्सर जिले में काफी समय से तापमान में लगातार वृद्धि जारी है. जिले का तापमान गर्मी के मामले में सभी रिकॉर्ड पिछले दो सालों से तोड़ रहा है. सूबे के सबसे गर्म जिले के रूप में बक्सर ने सबको पीछे छोड़ दिया है. बक्सर पांच दिनों से सूबे का सर्वाधिक तापमान वाला जिला बना हुआ है, जिसके कारण जिले वासियों की परेशानी कम नहीं हो रही है. गर्मी के कारण लोगों का जीवन के साथ ही पशु-पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो गया है. उनकी चहल कदमी अब बगीचों, नगर व गांवों में नहीं दिख रही है. कलरव भी एक लंबे समय से नहीं सुनायी पड़ रही है. निर्माण कार्य में लगे दैनिक मजदूरों का रोजगार लगभग काफी प्रभावित हो गया है. अत्यधिक गर्मी के कारण दैनिक मजदूरों का रोजगार छीन गया है. उनके सामने रोजगार का संकट कायम हो गया है. निर्माण का लगभग कार्य अत्यधिक गर्मी के कारण बंद हो गये हैं, जिससे ऐसे दैनिक मजदूरों के परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version