बक्सर. इंस्पायर अवार्ड मानक में नवाचार आइडिया भेजने के मामले में बक्सर जिला प्रदेश में प्रथम 10 जिलों में शामिल है जिसमें सिमरी एवं डुमरांव प्रखंड के विद्यालयों ने अपनी महती भूमिका निभायी है. यह जिला सर्वाधिक नवाचार आइडिया भेजने वालों में शामिल है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा माे शारिक अशरफ के नेतृत्व में इंस्पायर अवार्ड मानक में बक्सर ने राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 10 में अपना स्थान सुरक्षित किया है. बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा नन्हे वैज्ञानिक सृजित करने के उद्देश्य इस पुरस्कार की घोषणा वर्ष 2010 में की गयी थी. बक्सर विगत वर्षों से अपने स्थान में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है. शिक्षा विभाग और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी टीम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में अनवरत कार्य किया. लगातार बक्सर जिला प्रशासन भी निर्देश शिक्षा विभाग को देते रहा है. बक्सर ने इस दिशा निर्देश व सुझाव को अमल में लाते हुए पंचायत के विद्यालयों तक सीधे संवाद विद्यार्थियों से स्थापित किया, जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि 227 विद्यालयों के 937 विद्यार्थियों के नवाचार विचार ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड हुए. बक्सर जिला अपने प्रयास से मुजफ्फरपुर, कटिहार, गया, भोजपुर, बेगूसराय, किशनगंज, दरभंगा जैसे बड़े जिलों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ 10 स्थान में अपना स्थान बनाने में सफल रहा. बिहार मैथमेटिकल सोसायटी और इस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने बताया कि बक्सर जिला अच्छा कार्य कर रहा है.
चयनित नन्हे वैज्ञानिकों को मिलता है मौका
भारत सरकार द्वारा प्रारंभ इसमें जिला स्तर पर चयनित वैज्ञानिकों को 10 हजार रुपये बैंक खाते के माध्यम से मिलता है. देश स्तर पर चयनित नन्हे वैज्ञानिकों को पुरस्कार के साथ-साथ जापान जाने का भी शुभ अवसर प्राप्त होता है. देश स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के गाइड टीचर को भी पुरस्कार प्राप्त होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है