पीएम सूर्य घर योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली
Buxar News: केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरूआत किया है. जिसके तहत लाभुकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78 हजार तक कि सब्सिडी सरकार दे रही है
बक्सर. केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरूआत किया है. जिसके तहत लाभुकों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 78 हजार तक कि सब्सिडी सरकार दे रही है. इसकी जानकारी विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने दिया. वहीं उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली योजना”””” को लांच किया गया है. इसके साथ ही इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकती है. साथ ही सरकार सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी देगी. सब्सिडी की रकम 78 हजार रुपए तक होगी.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. जिसमें घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए एक सोलर पैनल लगाने पर आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट, 2 किलोवाट और 3 किलोवाट या इससे अधिक के सोलर पैनल पर सब्सिडी मिल रही है. एक किलोवाट पर 30 हजार रूपये, दो किलोवाट पर 60 हजार की सब्सिडी, तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी.
योजना के लाभ
सोलर पैनल से अपनी जरूरत के विद्युत की आवश्यकता की पूर्ति नि:शुल्क हो सकेगी. सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली का उपयोग घर के उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है. इसके साथ ही बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जाता है. बैंको से मिल सकेगा योजना के लिए ऋण : उपभोक्ता विभिन्न बैंकों से 7 प्रतिशत के ब्याज पर अधिकतम 2 लाख रुपए का ऋण इस योजना में प्राप्त कर सकते हैं. सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट क्षेत्रफल की जरूरत एक सौ वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है. लागत राशि की प्रतिपूर्ति शहरी क्षेत्रों में 4- 5 वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 7- 8 वर्षों में हो जायेगी. योजना पर्यावरण के अनुकूलसोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं. जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलता है. योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक उपयोगकर्ता www.pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या टोल-फ्री नंबर: 15555 पर संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के लिए प्रशिक्षित व्यक्तियों, पार्टनरशिप फर्म, प्रोपराइटरशिप फर्म और कंपनी के इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित दस्तावेज़ के साथ वितरण कंपनियों के साथ सूचीबद्ध होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी व फर्म का पंजीकरण प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, 1000 रूपये के स्टांप पर घोषणा पत्र, 2 टेक्निकल कर्मचारियों का बायोडाटा, 5 वर्ष के लिए वैध 2.5 लाख का बैंक गारंटी, आवेदन ईमेल: gcrtspbcdl86@gmail.com, वितरण कंपनी के साथ रजिस्टर्ड वेंडर ही इस क्षेत्र में काम करने के लिएएलिजिबल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है