18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : पांच प्रखंडों की 48 पैक्स में 52.68 प्रतिशत हुआ मतदान

Buxar News : चुनाव जिले के 05 प्रखंडों की 48 पैक्सों के लिए शुक्रवार को 162 बूथों पर कराए गए मतदान में 52.68 फीसदी मत पड़े. इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी

बक्सर . चुनाव जिले के 05 प्रखंडों की 48 पैक्सों के लिए शुक्रवार को 162 बूथों पर कराए गए मतदान में 52.68 फीसदी मत पड़े. इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मतदान के साथ ही विभिन्न पदों के 927 उम्मीदवरों की किस्मत मतपेटिका में बंद हो गई है. सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित अवधि तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटिकाएं प्रखंड मुख्यालय स्थित बज्र गृह में पहुंचाईं गयी. जहां उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतपेटिकाओं को सील बंद किया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतगणना शनिवार को पूर्वाह्न 08 बजे से शुरू होगी और पैक्सवार मतों की गिनती की जायेगी. इसके लिए पैक्सवार रोस्टर तैयार किए गए हैं. जिसके तहत पहले अध्यक्ष एवं उसके बाद प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पद के वोटों की गिनती की जायेगी.

किस प्रखंड में कितने पड़े मत

पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जिले के पांच प्रखंडों में कराए गए. जिसमें मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी किया. मतदान के प्रति मतदाता काफी उत्साहित थे. जिसका नतीजा यह रहा कि ठंड के बावजूद मतदान शुरू होने के निर्धारित समय पूर्वाह्न 7 बजे से पहले ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर कतारबद्ध हो गए थे और देर शाम तक कतार बनी रही. जिसमें पुरुषों के साथ ही महिला मतदाताओं की अच्छी तादाद रही. इस चुनाव में 99,923 में से 57,725 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

जिसमें सबसे अधिक वोट इटाढ़ी में पड़े वोट

रिपोर्ट के मुताबिक इटाढ़ी में 18,075 मत पड़े हैं. जबकि डुमरांव में 11,164, बक्सर में 14,016, नावानगर में 12,776 व केसठ के एक मात्र पैक्स के लिए 1694 वोट डाले गए हैं. तृतीय चरण में सदर अनुमंडल के बक्सर प्रखंड की 12 पैक्स, इटाढ़ी प्रखंड की 11 पैक्स तथा डुमरांव अनुमंडल के डुमरांव प्रखंड की 11 पैक्स, नावानगर प्रखंड की 13 पैक्स व केसठ प्रखंड की 01 पैक्स के लिए मतदान कराए गए. जिसके तहत बक्सर प्रखंड में 23,930 मतदाताओं के लिए 39, डुमरांव प्रखंड के 21508 वोटरों के लिए 35 व केसठ प्रखंड के 2446 मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जबकि नावानगर प्रखंड के 24985 मतदाताओं के लिए 42 व इटाढ़ी के 26424 मतदाताओं के लिए 42 बूथ बने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें