Loading election data...

गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के लिए 80 किसानों को मिला प्रशिक्षण

Buxar News : राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कजरी में मुख्यमंत्री गाना विकास कार्यक्रम वर्ष 2023-24 अंतर्गत 80 किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:04 PM

फाइल-16- 12 सितंबर- फोटो- 10- प्रशिक्षण में शामिल किसान बक्सर. राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कजरी में मुख्यमंत्री गाना विकास कार्यक्रम वर्ष 2023-24 अंतर्गत 80 किसानों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री शशि भूषण कुमार शशि एवं अनिल कुमार यादव ने गन्ने की खेती के लिए कम लागत खर्च में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की प्रशिक्षण दिया. वैज्ञानिकों ने बताया कि गाने की आधुनिक खेती से बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने गाने की खेती में प्रयोग की जाने वाली डीएपी का एनपीए एवं पोटाश की मात्रा को बताते हुए बताया कि इसके प्रयोग की गणना की उत्पादन ज्यादा होता है. गन्ना बोने के लिए बीज उपचार से लेकर नाली बनाकर लाइन से लाइन की दूरी बढ़कर लगाने की नई तकनीक को बताया. साथ ही साथ गुण उत्पादक नई नीतियों एवं खपत की साधनों को विस्तृत जानकारी दिया गया. राजेश कुमार प्रधान सहायक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी कृषकों को श्री कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए गाना की चयनित प्रभेद सीओ 118 -112 गाना के प्रभेदु के लेने से सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सत्यापित प्रमाणित गणना के बीज को क्रय करने पर 210 रुपए से लेकर 240 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुदान तथा प्रजनांक गन्ना बीज एक अनुसंधान संस्थान पूसा समस्तीपुर से खरीद कर आधार बीज पौधे साल उत्पादन करने पर 60 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान विभाग द्वारा दी जाती है. प्रशिक्षण में संजय कुमार श्रीवास्तव, कुणाल कुमार उपस्थित थे. उपस्थित कृषकों में मार्कंडेय पांडे, पूर्व मुखिया विकास कुमार पांडे, दीनदयाल पांडे, भुनेश्वर पांडे, ओमप्रकाश राजभर, अलख पांडे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version