Buxar News : अहिरौली माेड़ पर रांग साइड से आने वाले वाहनों से लगा जाम

Buxar News : नगर के राष्ट्रीय उच्च पथ 922 पर गुरुवार को भी पूरे दिन जाम की गंभीर स्थिति कायम रही

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:53 PM

बक्सर. नगर के राष्ट्रीय उच्च पथ 922 पर गुरुवार को भी पूरे दिन जाम की गंभीर स्थिति कायम रही. जाम की समस्य बुधवार की रात में ही शुरू हो गयी. वहीं गुरुवार को पांच बजे के बाद अहिरौली मोड़ के पास जाम से वाहनों की लंबी लाइन बक्सर-पटना लेन में भी लग गयी. इससे विद्यालय के वाहनों के साथ ही अन्य यात्री काफी समय तक फंसे रहे. यह समस्या पटना-बक्सर लेन में लगी 5 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन से बचने के लिए बक्सर पटना लेने में प्रवेश कर उल्टी दिशा में वाहनों के संचालन से हुई. ट्रैफिक व पुलिस विभाग की जाम के प्रति उदासीनता के कारण जाम की समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है.

एनएच-922 बड़े दुर्घटना का गवाह बन सकता

रॉंग साइड से तेजी से आ रहे बड़े वाहनों के कारण कभी भी एनएच-922 बड़े दुर्घटना का गवाह बन सकता है. ज्ञात हो कि नगर के कई बड़े विद्यालय एनएच के किनारे ही संचालित होते है. जिनके वाहनों के आवागमन के लिए रास्ता नहीं मिलने से वे भी रांग साइड से ही संचालित होते है. जिसके साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. जाम के कारण पहले गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पार करने के लिए बड़े ट्रक का उल्टे लेन में तेजी से हो रहा है. जो दूसरे लेन में सीधे अहिरौली मोड़ पर बने क्रॉसिंग के सहारे अपने लेन में प्रवेश कर रहे है. इस दौरान वाहनों को अपने लेन में खाली होने का इंतजार करना पड़ता है. इस दौरान बक्सर पटना लेन में संचालित होने वाले वाहन पहुंचते है. जिसके कारण जाम की स्थिति कायम हो रही है. इस क्रम में गुरुवार को विद्यालय के वाहन सुबह पांच बजे के बाद निकले. जिसके कारण काफी संख्या में विद्यालय के वाहन एनएच पर पहुंच गये. जिसके कारण अहिरौली मोड़ पर जाम की स्थिति कायम हो गयी़ घंटों जाम की स्थिति कायम रही. नगर के एनएच -922 पर जाम की स्थिति वीर कुंवर सिंह सेतु के सामानांतर बने पुल से यूपी में आवागमन के बाद गंभीर हो गयी है. इस क्रम में गुरुवार को सुबह विद्यालय के समय में अहिरौली माेड़ पर जाम लग गया.

घंटो जाम के कारण हो रही परेशानी

जाम लेन में उल्टी दिशा से आ रहे वाहनों के कारण लग गया. जहां कई घंटे तक जाम की स्थिति कायम रही. इस बीच औद्योगिक थाने की पुलिस पहुंच जाम को किसी तरह से खाली कराया. इसके साथ ही बक्सर पटना लेन के माध्यम से उल्टी दिशा में आने वाले वाहनों का पटना बक्सर लेन में प्रवेश दिलाकर खाली कराया गया. वहीं जाम अहिरौली मोड़ पर बक्सर पटना लेन का जाम काफी प्रयास के बाद समाप्त कराया गया. इस दौरान विद्यालयों के वाहनों के साथ ही दो पहिया वाहनों के संचालन मे भी परेशानी हुई.

जाम के कारण यात्री रहे परेशान :

टर्निंग प्वाइंट पर जाम का समाधान नहीं निकल रहा है. जिसके कारण नगर के गोलंबर से आने जाने वाले लोगों की परेशनी कम नहीं हो रही है. इसके साथ ही स्टेशन पर ट्रेन पकड़नेे के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. जिसके कारण आवागमन गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर प्रभावित हो गया. जिससे यूपी के रास्ते बक्सर ट्रेन पकड़ने तथा पटना की ओर जाने वाले यात्राियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं जिले में टर्निंग प्वाइंट पर जाम के कारण डीएम ने फोर लेन एनएच पर सिंगल लेन में बालू लदे ट्रकों के परिचालन को लेकर निर्देश दिया गया था. लेकिन नगर तक दो से तीन कतारों में बड़े वाहनों का संचालन हो रहा है. डीएम के निर्देशों का पालन नहीं होने से आम जनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. आम लोगों को इस परेशानी से मुक्ति नहीं मिलती दिख रही है. इसी वजह से नीजी जिलेे के बड़े विद्यालयों के द्धारा विद्यालय के वाहनों को पार कराने के लिए दो-दो कर्मियों को तैनात करना पड़ रहा है. डीएम के निर्देश के अनुसार एनएच पर संचालित हो रहे वाहनों को सिंगल लेन में संचालित कराने का निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग को दिया गया है. इसके बावजूद इसपर अमल नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version