Buxar News: बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा कल

Buxar News: जिले के 23 केंद्रो पर 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण बीपीएससी की परीक्षा कराने को लेकर डीएम के नेतृत्व में समाहरणालय के सभागार में एक बैठक की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:22 PM

बक्सर. जिले के 23 केंद्रो पर 13 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण बीपीएससी की परीक्षा कराने को लेकर डीएम के नेतृत्व में समाहरणालय के सभागार में एक बैठक की गयी. बैठक में डीएम एवं एसपी ने परीक्षा के लिए तैनात कर्मियों व अधिकारियों को तैयारी से संबंधित जानकारी बुधवार को दी. ज्ञात हो कि लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया. 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि कल शुक्रवार को निर्धारित है.

12 बजे से होगी परीक्षा

परीक्षा अवधि 12:00 बजे मध्याहन से 2:00 बजे अपराहन तक (एकल पाली) में निर्धारित किया गया है. बक्सर जिले में परीक्षार्थियों की संख्या 11 हजार 460 है. पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि गोलंबर एवं चौक चौराहा पर यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे, ताकि परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र पहुंचने व जोनल दंडाधिकारी को प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी व मोबाइल जैमर का अधिष्ठान किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था की गयी है. 23 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बीपीएससी परीक्षा को लेकर जिला अंतर्गत कुल 23 परीक्षा केन्द्रों की संख्या निर्धारित है. जिसमें 20 बक्सर अनुमंडल अंतर्गत एवं 3 डुमरांव अनुमंडल में निर्धारित किया गया है. वहीं परीक्षा को लेकर प्रत्येक केंद्र पर पुरूष एवं महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं 46 स्टैटिक दण्डाधिकारी की तैनाती की गयी है. बज्रगृह से प्रश्न पत्र- सह – उत्तर पुस्तिका ले जाने के लिए जोनल दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जोनल दण्डाधिकारी की संख्या 12 है.

परीक्षा से तीन घंटे पूर्व केंद्र पर तैनात होंगे स्टैटिक दंडाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने से तीन घंटे पूर्व अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे. जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे. प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों की उपस्थिति 9:00 बजे पूर्वाह्न से प्राप्त करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय सही से फिजिकली जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. वहीं महिला परीक्षार्थियों की जांच को लेकर अलग से व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया गया है. वहीं डीएम ने कहा कि सभी स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दौरान परीक्षा परिसर के आसपास भीड़ या सामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगे. इसके साथ ही डीएम द्वारा केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी वीक्षकों से यह घोषणा पत्र लेंगे कि परीक्षार्थियों की जांच सही प्रकार से कर ली गयी है.डुमरांव व बक्सर में दो जगहों पर बनेगा हेल्पलाइन काउंटर

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार एवं बिहार के बाहर के राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने हेतु तथा समुचित मार्गदर्शन देने हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर, बस अडडा बक्सर एवं रेलवे स्टेशन डुमरांव पर हेल्पलाईन काउंटर की स्थापना की गई है एवं पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन एवं सूचना के आलोक में कार्रवाई करें. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version