Loading election data...

Buxar News : बच्चों ने मिट्टी के दीये जलाने की ली शपथ

बक्सर न्यूज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में प्रभात खबर अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मिट्टी के दीये जलायेंगे पर्यावरण को बचायेंगे नारों के साथ पर्यावरण बचाने के लिए शपथ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:59 PM

राजपुर. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में प्रभात खबर अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मिट्टी के दीये जलायेंगे पर्यावरण को बचायेंगे नारों के साथ पर्यावरण बचाने के लिए शपथ लिया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिट्टी का दिया जलाकर एवं पेंटिंग बनाकर लोगों के बीच एक नया संदेश देने का काम किया है. विद्यालय के शिक्षक धनंजय मिश्रा ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली में मिट्टी के दीये जलाने का संकल्प अभियान प्रभात खबर के माध्यम से लिया गया जो काफी सराहनीय है. अब हमें आने वाले दिवाली के दिन विदेशी सामान का बहिष्कार करने का समय आ गया है. अपने लोगों के बीच हमें अपने ही गांव के मिट्टी से बने इस दिए को जलाकर गांव को रौशन करेंगे. जिससे गांव में बेचने वाले छोटे कारीगर को एक रोजगार का अवसर मिलेगा. जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार होगा. देश का भी तरक्की होगा.गांव में रहने वाले लोगों को अगर इस तरह का मौका मिले तो अभी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दीये से रौशन घर काफी सुंदर एवं स्वच्छ लगेगा. जिसकी सुंदरता काफी देखते ही बनती है. प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद ने कहा कि मिट्टी के दीये जलाने के कई वैज्ञानिक कारण भी है. दीपावली के दिन जब हम दिया जलाते हैं तो बहुत सारे कीड़े मकोड़े आकर इस दिए की रोशनी के साथ समाप्त हो जाते हैं. इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हमें मिट्टी के दीए में घी डालकर इसको जलाकर रौशन करेंगे. विद्यालय की शिक्षिका विभा कुमारी ने कहा कि वायुमंडल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव लाने के लिए हमें इस संकल्प के साथ इस पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है. आज वातावरण में मौजूद रसायनों से विषैला तत्व की बढ़ोतरी हो रही है. कीट पतंग भी काफी बढ़ रहे हैं. उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाने से वह कीटनाशक दवाओं से भी नहीं मर रहे हैं.इसलिए हमें मिट्टी से बने दिए जलाकर हमें अपने घर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जरूरत है.स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी शपथ लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली के दिन हम स्वयं इसलिए दीये को जलाकर अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करेंगे. इस अभियान को गति देने के लिए विद्यालय की छात्रा कीर्ति कुमारी, पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, नीतू कुमारी, नंदनी कुमारी, रिया कुमारी ने अपने चित्रकला पेंटिंग से लोगों को प्रेरित किया. विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार नगीना, सुशील कुमार राय, मुकेश कुमार सिंह, विनोद यादव, शिक्षिका मुनि कुमारी, रिंकू कुमारी, विभा कुमारी, कामिनी कुमारी, रसोईया अंजनी कुमारी, संतोष कुमार, राकेश तिवारी, सुशीला देवी, उषा देवी, शांति देवी, प्रभावती देवी, लाडो देवी, गिरिजा देवी के अलावा अन्य लोगों ने भी शपथ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version